वेटनरी मैनुअल का संकलन करेगा पशु चिकित्सा संघ

रांची : झारखंड राज्य पशु चिकित्सा संघ ने वेटनरी मैनुअल का संकलन करने का निर्णय लिया है. इसको फिर से राज्य कैबिनेट से पारित कराने पर सहमति जतायी है. वेटनरी मैनुअल 1923 का है. इसका संकलन नहीं है. मैनुअल होने से विभागीय कार्यों के संचालन में सुविधा होगी. रविवार को पशु चिकित्सा सेवा संघ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 7:44 AM

रांची : झारखंड राज्य पशु चिकित्सा संघ ने वेटनरी मैनुअल का संकलन करने का निर्णय लिया है. इसको फिर से राज्य कैबिनेट से पारित कराने पर सहमति जतायी है. वेटनरी मैनुअल 1923 का है. इसका संकलन नहीं है. मैनुअल होने से विभागीय कार्यों के संचालन में सुविधा होगी.

रविवार को पशु चिकित्सा सेवा संघ की कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया. अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष डॉ रजनी पुष्पा सिंकू ने की़ बैठक में पशुपालन विभाग के विभिन्न स्थानों पर सरकार द्वारा जबरन जमीन लेने की कार्रवाई की पूरी जानकारी इकट्ठा करने का निर्णय लिया गया. संघ के महासचिव विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय से विभाग को अवगत कराने पर सहमति बनी. पशुपालन विभाग की जमीन को अन्य विभाग या उद्योगपतियों को हस्तांतरित करने का विरोध किया गया.

उपस्थित सदस्यों ने पशुपालन निदेशक की नियुक्ति की तदर्थ व्यवस्था को गलत बताया. पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति नहीं होने का विरोध किया गया. इस मौके पर हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को संघ की बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में हेसाग में पशुपालन निदेशालय में कार्यों का संचालन शुरू कराने के लिए विभागीय सचिव और निदेशक के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version