आज रांची आयेंगे एशियन इन्वेस्टमेंट बैंक के चेयरमैन
रांची : एशियन इनवेस्टमेंट बैंक के चेयरमैन सुक हुन यून 10 जुलाई को रांची आयेंगे. वह साउथ कोरिया के डियेगु शहर के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी हैं. राज्य में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साउथ कोरिया के साथ निवेश प्रस्ताव के मामले में विमर्श करने के लिए वे झारखंड आ रहे हैं. सुक हुन यून […]
रांची : एशियन इनवेस्टमेंट बैंक के चेयरमैन सुक हुन यून 10 जुलाई को रांची आयेंगे. वह साउथ कोरिया के डियेगु शहर के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी हैं. राज्य में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साउथ कोरिया के साथ निवेश प्रस्ताव के मामले में विमर्श करने के लिए वे झारखंड आ रहे हैं.
सुक हुन यून दोपहर 12.30 बजे रांची पहुंचेंगे. दोपहर 2.30 बजे से पांच बजे तक प्रोजेक्ट भवन में रहेंगे और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. शाम चार से पांच बजे तक वह मुख्यमंत्री के साथ निवेश के मुद्दे पर विमर्श करेंगे. इसके बाद जमशेदपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. 11 जुलाई को उद्योगपतियों व सरकारी अधिकारियों से बातचीत के बाद वह वापस लौट जायेंगे.