उन्नति का मार्ग है अनुशासनपूर्ण ज्ञान : विधायक
रांची : अनुशासन पूर्ण ज्ञान ही हमें उन्नति की ओर अग्रसर करता है. ऐसे ज्ञान देनेवाले गुरुओं का ऋण हम जीवन भर नहीं चुका सकते हैं. उक्त बातें कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने मोरहाबादी स्थित गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि गुरु पूरे […]
रांची : अनुशासन पूर्ण ज्ञान ही हमें उन्नति की ओर अग्रसर करता है. ऐसे ज्ञान देनेवाले गुरुओं का ऋण हम जीवन भर नहीं चुका सकते हैं. उक्त बातें कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने मोरहाबादी स्थित गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि गुरु पूरे आत्मीयता के साथ बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं. गुरु विश्व में हमें सबसे बड़ा धन, विद्या धन प्रदान करते हैं. विद्यालय के सचिव ज्ञान प्रकाश बुधिया ने कहा कि गुरु से केवल ज्ञान ही नहीं, अपितु अन्य भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति भी होती है.
आनंद प्रकाश मिश्र ने कहा कि गुरु के बताये सद्विचारों को बिना किसी शंका के उनका अक्षरश: पालन करते हुए अपने जीवन में उतारना चाहिए. इस दौरान बोप देव (पाणिनी) पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर गुरु की महिमा को बताया गया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे, उप प्रधानाचार्य डॉ बालेश्वर नाथ पाठक सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.