गैस सिलिंडर लीक होने से पुजारी के घर में लगी आग, पत्नी की मौत
बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के गेतलातू मां तारा मंदिर (वैष्णो देवी मंदिर के पास) के मुख्य पुजारी जवाहर दुबे के घर में गैस लीक हाेने से आग लग गयी. हादसे में उनके परिवार के लोगों सहित मुहल्ले के अन्य एक दर्जन लोग झुलस गये. सभी को रिम्स में भरती कराया गया. वहां गंभीर रूप से […]
बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के गेतलातू मां तारा मंदिर (वैष्णो देवी मंदिर के पास) के मुख्य पुजारी जवाहर दुबे के घर में गैस लीक हाेने से आग लग गयी. हादसे में उनके परिवार के लोगों सहित मुहल्ले के अन्य एक दर्जन लोग झुलस गये. सभी को रिम्स में भरती कराया गया. वहां गंभीर रूप से झुलसी पुजारी की पत्नी पूनम देवी की मौत हो गयी. घटना रविवार रात्रि 7:30 बजे की है. सभी का प्राथमिक उपचार कराने के बाद रात 11 बजे रिम्स में भरती कराया गया था.
रांची/ मेसरा: मां तारा मंदिर के मुख्य पुजारी जवाहर दुबे का परिवार शांति आश्रम कॉलोनी में विनय सिंह के मकान में किराये पर रहता है. विनय सिंह के परिवार के किसी सदस्य का रविवार को जन्मदिन था, पूरा परिवार वहीं गया था. विनय सिंह ऊपर रहते हैं, जबकि जवाहर दुबे नीचे रहते हैं. जवाहर दुबे विनय सिंह के घर में पूजा पाठ करा रहे थे. जन्मदिन में शामिल होने पहुंचे कुछ लोग सीढ़ी ऊपर आ रहे थे, तो उनलोगों ने पूनम देवी को बताया कि आपके घर से गैस की गंध आ रही है.
कई लोगों के बोलने पर पूनम देवी घर आयी और बंद घर को खोलकर गैस सिलिंडर का नॉब बंद करने के लिए कमरे में घुसीं. उस दौरान लाइन कटी हुई थी. पूनम देवी के कमरे में घुसते ही लाइट आ गयी. बताया जाता है कि स्पार्क होने से कमरे में आग लग गयी. आग लगने से महिला शोर मचाने लगी. शोर सुनकर कर जन्मदिन में शामिल जवाहर दुबे, पुत्र रोशन दुबे (11 वर्ष), अनुज दुबे (आठ वर्ष), आरती कुमारी (26), ममता देवी (40 वर्ष), विवेक उपाध्याय (22वर्ष), राजू कुमार (16 वर्ष), उत्तम कुमार सहित अन्य महिला-पुरुष भी नीचे आ गये और महिला को बचाने के प्रयास में झुलस गये. सभी को रिम्स में भरती कराया गया, जहां सोमवार की सुबह पूनम देव की मौत हो गयी.
निजी अस्पतालों में भरती कराया गया घायलों को
रिम्स में इलाज के बाद परिवार वालों ने ममता देवी और आरती देवी को सेवन डेज हॉस्पिटल, रोशन दुबे व अनुज दुबे को इटकी रोड, बजरा स्थित देव कमल अस्पताल में भरती कराया. सदर इस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दयानंद कुमार को रविवार की देर रात ही घटना की जानकारी मिली थी. उन्होंने बीआइटी ओपी प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस को घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी थी. सोमवार सुबह उन्हें जानकारी मिली, तो बीआइटी मेसरा ओपी पुलिस रिम्स पहुंची. इस संबंध में बीआइटी मेसरा ओपी प्रभारी पप्पू शर्मा ने बताया कि घायलों में तीन को रिम्स, दो को देवकमल व दो को सेवन डेज अस्पताल में भरती कराया गया है. जबकि कुछ मामूली रूप से घायलों को रविवार की रात ही प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था. अस्पताल में भरती सभी की स्थिति खतरे के बाहर बतायी जा रही है.
रविवार सुबह ही बेटी को विदा किया था
पूनम देवी ने अपनी बेेटी निशु उपाध्याय की शादी गिरिडीह के देवड़ी निवासी संदीप उपाध्याय से इसी साल 28 अप्रैल को की थी. वह कुछ दिन पहले रांची आयी हुई थी. रविवार सुबह ही वे लोग गिरिडीह गये थे. रात में सूचना मिलने पर दामाद संदीप उपाध्याय पूनम देवी की बेटी निशु उपाध्याय को लेकर रांची पहुंचे. बेटी पोस्टमार्टम के पास खड़ी मां का चेहरा अंतिम बार देखने के लिए पति से जिद कर रही थी और पोस्टमार्टम होने का इंतजार कर रही थी. रो-रोकर उसका बुरा हाल था. संदीप उपाध्याय पटना में कोचिंग इंस्टीट्यूट में शिक्षक हैं.
रेगुलेटर फटा, शिक्षक की पत्नी बाल-बाल बची
रांची/मेसरा. जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार की पत्नी पुष्पा देवी, बेटी अदिति कुमारी, भतीजा विकास कुमार, सिलिंडर का रेगुलेटर फटने से बाल-बाल बचे. विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मोदी ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे शिक्षक दिनेश कुमार की पत्नी पुष्पा देवी किचन में गैस चूल्हे पर खाना बनाने गयी थीं. जैसे ही वह गैस चूल्हा जलाने के लिए आगे बढ़ी, रेगुलेटर ऊपर उड़ गया. जिससे वह बाल-बाल बची. पास में ही उनके बच्चे भी थे. अगर गैस जलने के बाद रेगुलेटर फटता तो सारा परिवार झुलस जाते. घटना के वक्त शिक्षक विद्यालय में पढ़ा रहे थे. उक्त शिक्षक ने एक सप्ताह पूर्व ही विद्यालय में गणित शिक्षक का पद संभाला है.