रांची. चतरा में मरीज का सही तरीके से इलाज नहीं करने और मरने के बाद तुरंत एंबुलेंस मुहैया नहीं कराने से संबंधित मामले को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में सीएम ने दो डॉक्टर को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है. मामले में जांच का आदेश भी दिया गया है. 24 घंटे में जांच कर यह भी बताने को कहा गया है कि अस्पताल में दवा क्यों नहीं थी.
सीएम ने सदर अस्पताल के प्रबंधक डॉ निशांत कुमार और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार को तत्काल निलंबित करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है. मृतक के परिजन को एक लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है. इसके अलावा राज्य के सभी सदर अस्पतालों में सर्पदंश की दवा हर हाल में रखने को कहा है.