भाजयुमो ने पाक पीएम नवाज का पुतला फूंका

बेड़ो. अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए महावीर चौक पहुंचे. यहां हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 6:58 AM
बेड़ो. अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए महावीर चौक पहुंचे. यहां हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, मांडर विस सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि नकुल राम महथा, अनिल उरांव, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय, अभाविप के अंकित सोनी, सौरव कुमार, मोती साहू, विजेंद्र, जयजीत, सतीश सहित कई लोग मौजूद थे.
रातू में विहिप व हिंदू युवा वाहिनी ने पुतला फूंका
रातू. अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के विरोध में विहिप एवं हिंदू युवा वाहिनी रातू के तत्वावधान में काठीटांड़ चौक पर नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व काली मंदिर से जुलूस निकाला गया. पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये गये. पुतला दहन में रौशन चौधरी, मोनू सिंह, शशिकांत सिंह, संजय सिंह, प्रवीण सिंह, रजनी, पवन, विवेक, आकाश, प्रदीप, अनिकेत, परमेश्वर गोप, वासुदेव महतो सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version