रांची: सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक के समीप अपराधियों ने गढ़ाटोली निवासी मनीषा से रुपये से भरा पर्स लूट लिया. पर्स में 60 हजार रुपये, एडमिट कार्ड और अन्य सामान थे. घटना मंगलवार के दिन करीब 12 बजे की है. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. अपराधी बूटी मोड़ की ओर भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने तत्काल बूटी मोड़ की ओर जा रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में दोनों युवकों की संलिप्तता से संबंधित कोई तथ्य नहीं मिले.
घटना के बाद मनीषा सदर थाना पहुंची और विस्तार से घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. उसने बताया कि वह अपने पिता आर्मी से सेवानिवृत्त जुलियस और भतीजा सोनू के साथ मैन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया रुपये निकालने गयी थी. रुपये उसने पिता के पेंशन एकाउंट से निकाले थे. रुपये मनीषा ने अपने पर्स में रख लिये थे.
रुपये निकालने के बाद तीनों मेन रोड से ऑटो में बैठ कर काेकर चौक पहुंचे. वहां ऑटो वाले को किराये देने के बाद गढ़ाटोली जाने के लिए दूसरे ऑटो में बैठने के लिए सड़क पार करने लगे. इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने मनीषा के हाथ से रुपये से भरा बैग लूट लिया. बाइक सवार दोनों अपराधी हेलमेट पहने थे. बाइक चला रहा अपराधी नीला शर्ट पहने था. मनीषा ने बताया कि उसे बीएड की फीस 40 हजार रुपये देने थे. इसके अलावा उसे अपने पिता का इलाज कराना था. इसलिए उसने अपने पिता के पेंशन एकाउंट से रुपये निकाले थे. घटना की सूचना मिलने पर तकनीकी शाखा की टीम सदर थाना पहुंची. बैंक जाकर सीसीटीवी और घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की. पुलिस अपराधियों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.
हाल के दिनों में हुई छिनतई की घटनाएं
10 जुलाई 2017: कांटाटोली चौक के समीप वृद्ध महिला पुष्पा टोप्पो से बाइक सवार दो अपराधियों ने 1.46 लाख रुपये छीन लिये.
23 जून 2017 : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो में स्कूटी सवार अपराधियों ने महिला अंजु देवी के गले से चेन छीनी.
17 जून 2017 : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू में बाइक सवार अपराधियों ने रंजीत कुमार का मोबाइल छीना.
15 जून 2017 : सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड में बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला मीरा प्रसाद के गले से चेन छीन ली.
14 जून 2017 : चुटिया सिरमटोली चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से 40 हजार छीने.
13 जून 2017 : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एचबी रोड स्थित होटलकर्मी विजय कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने 60 हजार रुपये छीने.
11 मई 2017 : रिम्स गोल चक्कर के पास अपराधियों ने देवव्रत साहू से 25 हजार रुपये छीने.
03 मई 2017 : कोतवाली थाना क्षेत्र के नूरनगर में अपराधियों ने महिला शबनम से 60 हजार रुपये छीने
03 मई 2017 : कांके थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने बीएयू के रिटायर्ड कर्मी से 20 हजार रुपये छीने.