झिरी डंपिंग यार्ड पर सात घंटे हंगामा: लोगों ने कचरा वाहनों को डंपिंग यार्ड में जाने से रोका कहा : नगर निगम ने हमारे क्षेत्र को नरक बना दिया

रांची: झिरी में रांची नगर निगम के डंपिंग यार्ड के आसपास रहनेवाले लोगों ने मंगलवार को सड़क पर उतर आये और कचरा गिराने पहुंचे नगर निगम के वाहनों को रोक दिया. प्रदर्शन की वजह से नगर निगम के 100 से ज्यादा ट्रैक्टर करीब सात घंटों तक सड़क पर ही खड़े रहे. डंपिंग यार्ड से उठनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 7:38 AM
रांची: झिरी में रांची नगर निगम के डंपिंग यार्ड के आसपास रहनेवाले लोगों ने मंगलवार को सड़क पर उतर आये और कचरा गिराने पहुंचे नगर निगम के वाहनों को रोक दिया. प्रदर्शन की वजह से नगर निगम के 100 से ज्यादा ट्रैक्टर करीब सात घंटों तक सड़क पर ही खड़े रहे. डंपिंग यार्ड से उठनेवाली बदबू से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने यह कदम उठाया था. रांची नगर निगम राजधानी से निकलने वाला कचरा शहर से 15 किलोमीटर दूर झिरी में बने डंपिंग यार्ड में डंप कराता है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि राजधानी को साफ करने के चक्कर में रांची नगर निगम ने हमारे क्षेत्र को नरक बना दिया है. लोगों का आरोप है कि इस डंपिंग यार्ड उठनेवाली बदबू की वजह से उनका जीना मुहाल हो गया है. वहीं, कचरे से रिस कर निकलने वाला पानी पास के खेतों में गिर रहा है, जिससे करीब पांच एकड़ में खड़ी फसल भी बरबाद हो रही है. लोगों ने रांची नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान डंपिंग यार्ड तक जानेवाली सड़क पर ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गयी थी.

घटनास्थल पर पहुंची निगम की हेल्थ अफसर : प्रदर्शन की खबर मिलते ही नगर निगम की हेल्थ अफसर डॉ किरण झिरी पहुंची. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की. लोगों की मांग पर सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही मोहल्ले के लोगों के साथ बैठक की जायेगी. हेल्थ अफसर से वार्ता के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. राजधानी से प्रति दिन करीब 600 टन कचरा झिरी के डंपिंग यार्ड में डाला जाता है. इससे पहले भी कई बार झिरी के लोग कचरा डंप करने से हो रही परेशानी को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, हर बार उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया जा चुका है.
डंपिंग यार्ड में नहीं सड़क पर ही डाला कचरा : कचरा ढोनेवाले ट्रैक्टर झिरी के डंपिंग यार्ड के बजाय सड़क पर ही कचरा गिरा कर लौट रहे हैं. इस वजह से यहां की फोरलेन सड़क टू लेन में तब्दील हो चुकी है. ट्रैक्टर चालकों की मानें, तो डंपिंग यार्ड तक वाहन ले जाना चुनौती बन गया है. वाहन कचरे में फंस जा रहे हैं, इसलिए मजबूरी में वे सड़क किनारे की कचरा डंप कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version