21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के घर के पास वृद्धा से एक लाख की छिनतई

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एमएस धौनी के आवास के समीप बाइक सवार दो अपराधी 70 वर्षीय महिला राजकिशोरी देवी से एक लाख रुपये छीन कर भाग निकले. घटना बुधवार दोपहर 12.15 बजे की है. राजकिशोरी देवी वास्तु बिहार हरदाग की रहनेवाली हैं. जानकारी के अनुसार राजकिशोरी देवी अपनी बेटी के साथ एसबीआइ की हरमू […]

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एमएस धौनी के आवास के समीप बाइक सवार दो अपराधी 70 वर्षीय महिला राजकिशोरी देवी से एक लाख रुपये छीन कर भाग निकले. घटना बुधवार दोपहर 12.15 बजे की है. राजकिशोरी देवी वास्तु बिहार हरदाग की रहनेवाली हैं. जानकारी के अनुसार राजकिशोरी देवी अपनी बेटी के साथ एसबीआइ की हरमू शाखा गयीं थीं. वहां से उन्होंने पोती के एडमिशन के लिए अपने पति के पेंशन एकाउंट से एक लाख रुपये की निकासी की. पैसे निकालने के बाद वह जैसे ही ऑटो में बैठ कर घर जाने लगी, इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधी रुपयों से भरा पर्स छीन कर अरगोड़ा की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की, लेकिन अपराधियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने वृद्ध महिला को बैंक में रुपये निकालने के लिए जाते हुए देखा होगा. अपराधी महिला के बैंक से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे होंगे. इधर, घटना के बाबत वृद्धा के पुत्र राजेश शर्मा ने कहा कि जब तक पुलिस की व्यवस्था ठीक नहीं होगी, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. राजधानी में आम लोग सुरक्षित नहीं हैं. पीसीआर में तैनात लोग गाड़ी में बैठ कर सोते रहते हैं.
बरियातू में बंगाल की महिला से चेन की छिनतई
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित राम मंदिर के समीप बंगाल के रानीगंज से आयी महिला उर्मिला देवी से दो अपराधियों ने बुधवार सुबह 9़ 05 सोने की चेन छीन ली. इस संबंध में बरियातू थाना में महिला के भतीजे दीपक रूंगटा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी के अनुसार बरियातू हाउसिंग कॉलोनी मैत्री मार्ग निवासी सुशील रूंगटा की बहन उर्मिला देवी पूजा करने मंदिर जा रहीं थीं. उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मार कर उनकी सोने की चेन छीन ली और हाउसिंग कॉलोनी चौक की ओर भाग निकले. अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार थे. पीछे बैठे अपराधी ने गुलाबी रंग की शर्ट पहन रखी थी. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उर्मिला उनका चेहरा नहीं देख सकी. इस संबंध में भुक्तभोगी की भाभी कोमल ने बताया कि अपराधी तीन-चार दिनों से क्षेत्र में घुम रहे थे.
मंगलवार रात भी हुई थी घटना
मंगलवार रात 8.30 बजे भी एक युवती से सिंधी दुकान के समीप ही अपराधियों ने मोबाइल फोन छीन लिया था़ जब बरियातू थाना प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची, तो पुलिस ने उसे मोबाइल खोने का सनहा दर्ज कर भेज दिया. कहा गया कि सिम लेने के लिए सनहा ही काम आता है़ बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता नहीं के बराबर है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें