पाक पीएम का पुतला फूंका

अनगड़ा: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला के विरोध में बुधवार को भाजयुमो ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. इससे पूर्व अनगड़ा लैंपस से गोंदलीपोखर शहीद निर्मल महतो चौक तक नवाज शरीफ की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व अनगड़ा मंडल भाजयुमो अध्यक्ष रामशाय मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ दर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 7:03 AM
अनगड़ा: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला के विरोध में बुधवार को भाजयुमो ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. इससे पूर्व अनगड़ा लैंपस से गोंदलीपोखर शहीद निर्मल महतो चौक तक नवाज शरीफ की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गयी.

इसका नेतृत्व अनगड़ा मंडल भाजयुमो अध्यक्ष रामशाय मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ दर्शन को जानेवाले श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला देश पर हमला है. इसे बरदाश्त नहीं किया जाना चाहिए. अब आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की जरूरत है. सुरेंद्र महतो ने कहा कि हिंदू तीर्थयात्रियों पर हमला कर पाकिस्तान देश में सामाजिक व जातिगत विद्वेष फैलाना चाहता है.

लेकिन देश की जनता पाकिस्तान की इस ओछी मानसिकता को भलीभांति जान चुकी है. हमें मिल जुल कर आतंक का मुकाबला करना होगा. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनाथ महतो, नरेश साहू, मनोज चौधरी, अजय राज, सुनील महतो, सुमित महतो, छोटेलाल महतो, सचिन केसरी, लखीराम मुंडा, अभिनीत केसरी, अगमलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version