दलगत राजनीति से उठ कर काम करूंगा : कोविंद
रांची: राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद गरिमामय होता है. मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देश व संविधान की रक्षा करूंगा. आज जो लोग भी मेरे बारे में बता रहे हैं, यह मेरी उपलब्धि नहीं है. मैं पार्टी से 27 साल से जुड़ा रहा हूं. उससे […]
रांची: राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद गरिमामय होता है. मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देश व संविधान की रक्षा करूंगा. आज जो लोग भी मेरे बारे में बता रहे हैं, यह मेरी उपलब्धि नहीं है. मैं पार्टी से 27 साल से जुड़ा रहा हूं. उससे जो संस्कार मिला है, यह उसी का परिणाम है. श्री कोविंद ने उक्त बातें बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के सांसद, विधायक, पार्टी के पदाधिकारी व विभिन्न बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष के साथ बैठक में कही.
बैठक में उन्होंने एनडीए के सांसद-विधायकों से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा. श्री कोविंद पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद व प्रणब मुखर्जी के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्होंने राष्ट्रपति पद की गरिमा बढ़ायी है. मेरा भी प्रयास होगा कि इस संवैधानिक पद की गरिमा पर कोई दाग न लगे. उन्होंने देश की सरहदों की रक्षा करने का भरोसा दिलाया.
झारखंड के वीर शहीदों को किया नमन
श्री कोविंद ने कहा कि झारखंड वीरों की धरती है. भगवान बिरसा मुंडा समेत यहां के अनगिनत वीरों ने अपनी कुरबानी दी है. ऐसे शहीदों को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड आने की इच्छा मुझे पहले से थी. बिहार का राज्यपाल रहने के दौरान एक बार झारखंड आने का मौका मिला था, लेकिन उस दौरान बहुत लोगों से नहीं मिल पाया. बिहार से अलग होने के कारण झारखंड से मेरा अलग तरह का मोह रहा है.
सीएम ने ज्यादा से ज्यादा मत का दिलाया भरोसा
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्री कोविंद को झारखंड से ज्यादा से ज्यादा मत दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने झारखंड की जनता की ओर से श्री कोविंद का अभिनंदन किया. साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार जताया.
हर दिन बढ़ रहा है समर्थन : अनंत कुमार
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद से हर दिन समर्थन बढ़ रहा है. श्री कोविंद को एनडीए के साथ-साथ देश में 30 पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. झारखंड में एनडीए की सहयोगी आजसू समेत कई दलों के विधायक श्री कोविंद का समर्थन कर रहे हैं. श्री कुमार ने बैठक में श्री कोविंद के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार में राज्यपाल रहने के दौरान इन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम किया. यही वजह है कि आज जदयू श्री कोविंद को समर्थन कर रहा है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने एनडीए के सांसद-विधायकों को वोटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी राम विचार नेताम, महाराष्ट्र के सांसद संजय धोत्रे, सांसद आलोक संजर समेत एनडीए के सांसद-विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.