आदित्यपुर में दी गयी सिवरेज मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी
रांची : आदित्यपुर में 240.54 करोड़ की लागत से सिवरेज मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गयी है. इससे संबंधित संकल्प नगर विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. यह योजना अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन(अमृत) के तहत शुरू की जा रही है. विभाग द्वारा बताया गया कि आदित्यपुर में 50 एमएलडी क्षमता के […]
रांची : आदित्यपुर में 240.54 करोड़ की लागत से सिवरेज मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गयी है. इससे संबंधित संकल्प नगर विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है. यह योजना अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन(अमृत) के तहत शुरू की जा रही है. विभाग द्वारा बताया गया कि आदित्यपुर में 50 एमएलडी क्षमता के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का निर्माण किया जायेगा.
सिवरेज प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत घरों से उत्सर्जित होने वाले सिवरेज को संग्रह करने के लिए सिवरेज नेटवर्क स्थापित किया जायेगा. परियोजना में लगभग 135 किमी सिवरेज नेटवर्क पाइप लाइन बिछायी जायेगी. यह एसटीपी से जुड़ा होगा. जहां सिवरेज को वैज्ञानिक तरीके से रिसाइकल कर उपयोगी बनाया जायेगा. आदित्यपुर में कुल चार एसटीपी बनाये जायेेंगे. सिवरेज को एसटीपी में सिक्वेंशियल बैच रियेक्टर(एसबीआर) तकनीक का उपयोग कर ट्रीटमेंट किया जायेगा.
साथ ही पांच इंटरमीडिएट सिवरेज पंपिंग स्टेशन(अाइएसपीएस) स्थापित किया जायेगा. इससे वेस्ट वाटर का इस्तेमाल बागवानी, वाहन धुलाई व निर्माण कार्य में किया जा सकेगा. सिवरेज ट्रीटमेंट के उपरांत बचे हुए ठोस पदार्थ को कंपोस्ट के रूप में कृषि कार्य में उपयोग में लाया जायेगा.