आगजनी और मारपीट करनेवाले उग्रवादियों की तलाश में छापेमारी

रांची: उग्रवादियों की तलाश में गुरुवार को रांची पुलिस की टीम ने ओरमांझी और रामगढ़ की सीमा पर छापेमारी की. छापेमारी में रामगढ़ पुलिस की टीम भी शामिल थी. ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिस्का गांव स्थित रामधन बेदिया के पिस्का स्टोन वर्क माइंस और संजय कुमार के क्रशर के वाहनों में आगजनी और मजदूरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 7:00 AM
रांची: उग्रवादियों की तलाश में गुरुवार को रांची पुलिस की टीम ने ओरमांझी और रामगढ़ की सीमा पर छापेमारी की. छापेमारी में रामगढ़ पुलिस की टीम भी शामिल थी. ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिस्का गांव स्थित रामधन बेदिया के पिस्का स्टोन वर्क माइंस और संजय कुमार के क्रशर के वाहनों में आगजनी और मजदूरों को बंधक बना कर मारपीट करने के मामले में छापेमारी अभियान शुरू किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर जेल से पूर्व में निकले कुछ अपराधियों के बारे में सत्यापन किया जा रहा है. मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन उनकी संलिप्तता की बात सामने नहीं आने पर पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर रात हथियार से लैस 20 की संख्या में उग्रवादियों ने पिस्का स्टोन वर्क माइंस में हमला कर दिया था. वहां सो रहे मजदूरों को जगाया और मारपीट कर घर में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया.

इसके बाद साइट पर रखी रामधन बेदिया की दो पाेकलेन मशीन, एक बैगन ड्रील मशीन और बगल में स्थित संजय कुमार के क्रशर में एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. उग्रवादियों ने मजदूरों से मोबाइल भी लूट लिया था. संजय कुमार के क्रशर में काम करनेवाले मजदूरों के साथ भी मारपीट की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version