दो महीने में बन कर तैयार हो जायेगा राज्य का पहला स्मार्ट कोतवाली थाना

रांची : नव निर्माणाधीन कोतवाली थाना का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के एमडी सह एडीजी केएस मीणा पहुंचे़ उन्होंने पूरे थाना का निरीक्षण किया़ निर्माण कार्य में लगे कनीय अभियंता चंदन प्रकाश, सुनील कुमार सिन्हा और तुषारकांत ने बताया कि दो महीने में थाना पूरी तरह बन कर तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 7:13 AM
रांची : नव निर्माणाधीन कोतवाली थाना का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के एमडी सह एडीजी केएस मीणा पहुंचे़ उन्होंने पूरे थाना का निरीक्षण किया़ निर्माण कार्य में लगे कनीय अभियंता चंदन प्रकाश, सुनील कुमार सिन्हा और तुषारकांत ने बताया कि दो महीने में थाना पूरी तरह बन कर तैयार हो जायेगा और विभाग को सौंप दिया जायेगा़ थाना जी प्लस टू है़.

सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 हजार वर्गफीट में तीन करोड़ की लागत से बन रहा यह थाना राज्य का पहला स्मार्ट थाना होगा़ इसमें रिसेप्शन, बैरक, रिकॉर्ड रूम सहित कई कमरे बने हैं.

कोतवाली डीएसपी व थाना प्रभारी के बैठने के लिए रूम बने हैं. तीन बैरक हैं, जिसमें 50 पुलिसकर्मी रह पायेंगे. सभी बैरक में अटैच बाथरूम है़ इसलिए किसी को कोई समस्या नहीं होगी़ दूसरे तल्ले पर जीम बना हुआ है़ दो हाजत सहित पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गयी है़ रैन वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था है़

Next Article

Exit mobile version