राहत: रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश, बोकारो तक चलेगी भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस

रांची: चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग के बंद होने के बाद 13 जून से बंद पड़ी भुवनेश्वर-धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस के बोकारो तक चलाने की सहमति बन गयी है. रेलवे बोर्ड की अोर से इस संबंध में गुरुवार को अादेश जारी कर दिया गया. यह ट्रेन धनबाद के बजाय बोकारो तक ही आयेगी अौर वहीं से भुवनेश्वर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 7:29 AM
रांची: चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग के बंद होने के बाद 13 जून से बंद पड़ी भुवनेश्वर-धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस के बोकारो तक चलाने की सहमति बन गयी है. रेलवे बोर्ड की अोर से इस संबंध में गुरुवार को अादेश जारी कर दिया गया. यह ट्रेन धनबाद के बजाय बोकारो तक ही आयेगी अौर वहीं से भुवनेश्वर के लिए खुल जायेगी. उसके खुलने का समय पहले वाला ही रहेगा. यह ट्रेन कब से चलने लगेगी, इस संबंध में जल्द ही रेलवे की अोर से अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
इस ट्रेन के चलने से राजधानी रांची, बोकारो और धनबाद के लोगों को काफी फायदा होगा. विशेषकर भुवनेश्वर व उसके आसपास पढ़नेवाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. उधर, मिली जानकारी के अनुसार राज्य के एक सांसद के दबाव में इस आदेश को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जानकारी के अनुसार सांसद चाहते हैं कि उनके यहां से बिहार और अन्य जगहों के लिए बंद हुई ट्रेनों की बजाय धनबाद से अन्य ट्रेनों की सेवा शुरू की जाये.

उनकी इस मांग को लेकर रेलवे ने धनबाद-चंद्रपुरा बंद पड़ी लाइन के बदले दूसरे मार्ग से चलाये जानेवाले अन्य ट्रेनों के चलाये जाने के संबंध में दिये जानेवाले आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में संबंधित सांसद से उनके मोबाइल पर बातचीत करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनके एक नंबर पर बातचीत नहीं हो पायी. वहीं, दूसरे नंबर पर उनके संबंधित लोग ने फोन उठाया अौर दूसरे नंबर पर फोन करने को कहा.

एक माह पहले बंद हुआ था चंद्रपुरा-धनबाद रेल मार्ग
मालूम हो कि चंद्रपुरा-धनबाद मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद हुए एक माह हो गये. इसके बाद भी आज तक किसी भी ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जिससे न सिर्फ यात्री परेशान हैं, बल्कि काफी संख्या में लोग बेरोजगार भी हो गये है. इस मार्ग पर ट्रेन चलाने को लेकर हर दिन आंदोलन भी चल रहा है. विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही कुछ न कुछ विचार अवश्य होगा.

Next Article

Exit mobile version