अब हफ्ते में पांच दिन ही चलेगी रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
रांची: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रांची से अब सप्ताह में छह दिन के बदले पांच दिन ही चलेगी. शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. जल्द इस संबंध में घोषणा की जायेगी. धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के बंद होने से धनबाद मार्ग में अधिक लोड रहने के कारण ऐसा किया गया है. इस ट्रेन के शनिवार को नहीं चलने […]
रांची: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस रांची से अब सप्ताह में छह दिन के बदले पांच दिन ही चलेगी. शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. जल्द इस संबंध में घोषणा की जायेगी. धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के बंद होने से धनबाद मार्ग में अधिक लोड रहने के कारण ऐसा किया गया है. इस ट्रेन के शनिवार को नहीं चलने के बाद से जो समय खाली हो रहा है, उस दौरान 19414 हावड़ा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस व 19607 कोलकाता-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस को चलाया जायेगा.
इन दोनों ट्रेनों का परिचालन बंद था. यह ट्रेन धनबाद, गोमो के रास्ते बड़काकाना होकर गढ़वा रोड होते हुए पूर्व के रास्ते से जायेगी व आयेगी. रांची से खुलने वाली मालदा-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस व कामख्या-रांची एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ 10 दिन बाद बोकारो तक आयेगी व जायेगी. बोकारो में जल्द ही नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है.
यह काम पूरा होने के बाद इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. बोकारो से हावड़ा के लिए पैसेंजर ट्रेन भी फिर से चलेगी. रांची से कई अन्य ट्रेनों की सेवा पर फिलहाल कोई विचार नहीं हो पाया है. इसमें जयनगर, भागलपुर, रांची- हावड़ा इंटरसिटी वाया धनबाद, हैदराबाद व सिकंदराबाद एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से चलाने के लिए आंदोलन भी हुआ था.