सभी विभाग सक्सेस स्टोरी जमा करें : वीसी
रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष से कहा है कि वे अपने-अपने विभाग द्वारा अच्छे कार्यों व उपलब्धियों से संबंधित एक-एक सक्सेस स्टोरी विवि को भेजें. कुलपति ने कहा कि विवि अपनी कमियों को दूर करने अौर अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से […]
रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष से कहा है कि वे अपने-अपने विभाग द्वारा अच्छे कार्यों व उपलब्धियों से संबंधित एक-एक सक्सेस स्टोरी विवि को भेजें. कुलपति ने कहा कि विवि अपनी कमियों को दूर करने अौर अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से यह कदम उठा रहा है.
विवि मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित विभागाध्यक्षों की बैठक में कुलपति ने कहा कि नैक मूल्यांकन के समय जिन विभागों में काम कराने के दौरान जो खर्च हुआ है, उसका विस्तृत ब्योरा विवि में जमा करायें़ बैठक में कुलपति ने बताया कि जर्नल के प्रकाशन के लिए सभी विभाग को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू करें : वीसी ने पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं 15 जुलाई से आरंभ करने का निर्देश दिया. विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत 11 विषयों का सिलेबस विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिन विभागों ने अब तक सिलेबस उपलब्ध नहीं कराया है, उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कुलपति ने इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रस्ताव विवि मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी व सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे.