profilePicture

करमाटांड़ पुलिस का मोहनपुर के कई गांवों में छापा

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार को करमाटांड व ओड़िसा पुलिस ने छापेमारी की. करमाटांड़ से गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपी प्रद्युम्न मंडल को साथ लेकर पुलिस बाराकोला गांव स्थित उसके बहनोई के घर छापेमारी में पहुंची. छापेमारी के दौरान प्रद्युम्न मंडल का बहनोई घर पर नहीं मिला. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 7:30 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार को करमाटांड व ओड़िसा पुलिस ने छापेमारी की. करमाटांड़ से गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपी प्रद्युम्न मंडल को साथ लेकर पुलिस बाराकोला गांव स्थित उसके बहनोई के घर छापेमारी में पहुंची. छापेमारी के दौरान प्रद्युम्न मंडल का बहनोई घर पर नहीं मिला.

पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि प्रद्युम्न का बहनोई वाहन चालक है तथा किराये का गाड़ी लेकर वह बाहर गया है. करमाटांड़ पुलिस को प्रद्युम्न ने बताया है कि वह बैंक खाते से एक लाख रुपये उड़ाने के बाद 30 हजार रुपये बाराकोला निवासी अपने बहनोई के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया था. प्रद्युम्न की निशानदेही पर ही पुलिस उसके बहनोई को खाेजने पहुंची. पुलिस को पूछताछ में बाराकोला के अन्य कई युवकों के नाम पता चला है.

छापेमारी के दौरान पुलिस कोठिया जनाकी, माेहना केनाली व बांक के बैंक मोड़ पर भी पहुंची. इधर, पुलिस की भनक लगते ही कई युवक भाग निकले. बैंक मोड़ स्थित उन दो साइबर ठगों को पुलिस खोज रही है, जिसे पहले भी स्थानीय पुलिस साइबर ठगी के आरोप में जेल भेज चुकी है. करमाटांड़ पुलिस व मोहनपुर पुलिस ने प्रद्युम्न की बहनोई की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया है. पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट भी निकला है. छापेमारी में करमाटांड़ थाना प्रभारी, ओड़िसा के पुलिस पदाधिकारी समेत मोहनपुर थाना के एएसआइ विश्वनाथ सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version