profilePicture

रातू रोड: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दिखायी तत्परता, 15000 रुपये लेकर भाग रहा पॉकेटमार पकड़ा गया

रांची : रातू रोड के न्यू मार्केट के समीप एक व्यक्ति का पॉकेट मार कर भाग रहे व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. पॉकेटमार का नाम मनोज कुमार उर्फ सन्नी उर्फ चंदन साेनी है. उसे सुखदेवनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना शुक्रवार दिन के 12़ 15 बजे की है़ पॉकेटमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 7:32 AM
रांची : रातू रोड के न्यू मार्केट के समीप एक व्यक्ति का पॉकेट मार कर भाग रहे व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया. पॉकेटमार का नाम मनोज कुमार उर्फ सन्नी उर्फ चंदन साेनी है. उसे सुखदेवनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना शुक्रवार दिन के 12़ 15 बजे की है़ पॉकेटमार को पकड़नेवाले में एएसआइ देवेंद्र कुमार सिंह, हवलदार-191 राजकुमार यादव, आरक्षी- 267 रणधीर भारती, आरक्षी-1241 सपन कुमार, प्रशिक्षु आरक्षी-304 देवेश प्रसाद, 309 धर्मनाथ महतो, महिला प्रशिक्षु-780 सरोज कुमारी, 1319 फुलमनी महुकेल शामिल थे.

जानकारी के मुताबिक मांडर के रहनेवाले एक व्यक्ति ने बैंक ऑफ इंडिया से 15000 रुपये की निकासी की. इसके बाद एटीएम से बाहर निकल कर उन्होंने रुपये पैंट के पीछे वाले पाॅकेट में रख लिये.

उसी दौरान उनके पीछे खड़े मनोज कुमार ने उनके पाॅकेट से रुपये निकाल लिये़ रुपये निकालने का आभास होते ही भुक्तभोगी शोर मचाने लगा़ शोर सुन कर पॉकेटमार किशोरी यादव चौक की ओर भागा़ भुक्तभोगी भी उसके पीछे भागा़ शोर सुन कर ट्रैफिक के सिपाही भी पॉकेटमार का पीछा करने लगे और किशोरी यादव चौक के थोड़ा पहले उसे पकड़ लिया और रुपये बरामद कर लिये. इतने में पीछे से भुग्तभोगी भी आ गया, सिपाहियों ने रुपये उसे दे दिये़ रुपये लेकर वह व्यक्ति न्यू मार्केट चौक पहुंचा और बस में सवार होकर मांडर के लिए निकल गया़ हालांकि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ ट्रैफिक पुलिस के बयान पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उस पॉकेटमार को जेल भेजा जायेगा़

Next Article

Exit mobile version