रिजल्ट निकलने के चार माह बाद भी नहीं हुई एमवीआइ की नियुक्ति
रांची: झारखंड में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) की कमी है. 24 जिलों में एमवीआइ के 24 पद स्वीकृत हैं. सिर्फ पांच एमवीआइ के भरोसे राज्य भर में काम चल रहा है. दूसरी तरफ रिजल्ट प्रकाशन के चार माह बाद भी चयनित एमवीआइ की नियुक्ति नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक 25 मार्च 2017 को […]
रांची: झारखंड में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) की कमी है. 24 जिलों में एमवीआइ के 24 पद स्वीकृत हैं. सिर्फ पांच एमवीआइ के भरोसे राज्य भर में काम चल रहा है. दूसरी तरफ रिजल्ट प्रकाशन के चार माह बाद भी चयनित एमवीआइ की नियुक्ति नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक 25 मार्च 2017 को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एमवीआइ के लिए सफल अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया था.
इसके बाद तीन अप्रैल को विभाग ने सफल अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की. 16 मई को परिवहन विभाग द्वारा कागजातों की भौतिक सत्यापन किया गया, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं की गयी. जो अभ्यर्थी सफल हुए थे, वह पहले किसी-न-किसी निजी संस्थान में काम कर रहें थे. अब वह नौकरी छोड़ कर बेरोजगार हो गये हैं.
इधर, परिवहन विभाग में एमवीआइ की कमी के कारण एक-एक एमवीआइ को पांच-पांच जिलों का प्रभार दिया गया है. वह किसी एक जिले में समय नहीं दे पा रहे हैं. इससे वाहन मालिकों को समय पर फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है. राजस्व की वसूली भी प्रभावित हो रही है.