सीबीएसइ से संबद्ध होंगे एकलव्य व आश्रम विद्यालय
रांची. कल्याण विभाग के तीन आश्रम तथा चार एकलव्य विद्यालय सीबीएसइ से संबद्ध होंगे. अभी दसवीं व 12वीं कक्षा वाले विभाग के सभी आवासीय विद्यालय झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से संबद्ध हैं. इन विद्यालयों में अध्ययनरत एससी, एसटी व अोबीसी विद्यार्थियों को शिक्षा के मेन स्ट्रीम में लाने के लिए उक्त सात विद्यालयों की संबद्धता […]
रांची. कल्याण विभाग के तीन आश्रम तथा चार एकलव्य विद्यालय सीबीएसइ से संबद्ध होंगे. अभी दसवीं व 12वीं कक्षा वाले विभाग के सभी आवासीय विद्यालय झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से संबद्ध हैं. इन विद्यालयों में अध्ययनरत एससी, एसटी व अोबीसी विद्यार्थियों को शिक्षा के मेन स्ट्रीम में लाने के लिए उक्त सात विद्यालयों की संबद्धता संबंधी आवेदन सीबीएसइ, दिल्ली को दिये गये हैं.
अनुमति मिल जाने पर सत्र 2018-19 से उपरोक्त विद्यालयों की दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा सीबीएसइ पैटर्न पर संचालित होगी. वहीं विद्यार्थियों को सीबीएसइ से ही प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे.
क्या है एकलव्य व आश्रम विद्यालय : कल्याण विभाग के अन्य आवासीय विद्यालयों से अलग एकलव्य व आश्रम विद्यालयों का निर्माण केंद्र सरकार कराती है. छठी से 12वीं कक्षा तक वाले एकलव्य विद्यालयों के संचालन का खर्च भी केंद्र सरकार देती है. वहीं छठी से दसवीं कक्षा तक वाले आश्रम विद्यालय का संचालन राज्य सरकार करती है. इन दोनों विद्यालयों में नामांकन लिखित परीक्षा के आधार पर होता है.
विद्यालय कहां-कहां
आश्रम विद्यालय- गुमला (सिसई), सरायकेला व जामताड़ा.
एकलव्य विद्यालय – रांची (सलगाडीह तमाड़), प. सिंहभूम (तोरसिंदरी), दुमका (काठीजोर) व साहेबगंज (भोगनाडीह).