profilePicture

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी, आरोपी फरार

रांची: सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की गयी है. मदन कुमार के अलावा आधा दर्जन लोग शनिवार को अरगोड़ा थाना पहुंचे और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. ठगी के शिकार लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप शिव कुमार सिंह पर लगाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 8:17 AM
रांची: सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की गयी है. मदन कुमार के अलावा आधा दर्जन लोग शनिवार को अरगोड़ा थाना पहुंचे और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. ठगी के शिकार लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप शिव कुमार सिंह पर लगाया है.

आरोपी अशोक नगर में रामदेव बिहार अपार्टमेंट के ब्लॉक ए में रहता है. ठगी के शिकार लोगों ने एक लिखित शिकायत देकर पुलिस को मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है. आरोपी ने करीब 10 लोगों से ठगी की है. आरोपी ने रुपये ठगने के लिए खुद को सचिवालय कर्मी बताया था. जानकारी के अनुसार मदन कुमार के पिता महावीर महतो सब्जी का कारोबार करते हैं.

आरोपी ने मदन को नौकरी दिलाने के लिए उसके पिता से संपर्क किया था. महावीर महतो ने अपने बेटे के अलावा 10 लोगों को आरोपी के पास नौकरी दिलाने के लिए भेजा था. आरोपी सात जुलाई से गायब है.

Next Article

Exit mobile version