सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन सेंटर शुरू होने के दूसरे ही दिन व्यवस्था की खुली पोल, जांच के लिए मासूम को गोद में लेकर दौड़ लगाते रहे पिता
रांची : रिम्स में सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन सेंटर का उदघाटन शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया था. रिम्स प्रबंधन द्वारा दावा किया गया था कि अब मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सभी जांच के लिए एक ही जगह ब्लड देना होगा, लेकिन प्रबंधन का दावा अगले दिन ही फेल होता […]
रांची : रिम्स में सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन सेंटर का उदघाटन शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया था. रिम्स प्रबंधन द्वारा दावा किया गया था कि अब मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सभी जांच के लिए एक ही जगह ब्लड देना होगा, लेकिन प्रबंधन का दावा अगले दिन ही फेल होता दिखा. शनिवार को रांची के मधुकम निवासी पांच वर्षीय अदिति रानी को गोद में लेकर उसके पिता मलेरिया की जांच के लिए रिम्स में चक्कर लगाते रहे. वह जांच के लिए चौथे तल्ले से लेकर सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन घूमते रहे, लेकिन जांच नहीं हो पायी. अंत में थक कर उन्होंने निजी एजेंसी मेडॉल में जांच करायी.
बुखार से पीड़ित अदिति का इलाज कराने के लिए उसके पिता उसे रिम्स लेकर आये थे. शिशु अोपीडी में डॉ मिन्नी रानी अखौरी ने बच्ची को देखा. उन्होंने मलेरिया की जांच कराने का परामर्श दिया. इसके बाद बच्ची को लेकर उसके पिता सेंट्रलाइज्ड कलेक्शन सेंटर गये. वहां कहा गया कि परची समझ में नहीं आ रही है. इसके बाद परिजन डॉक्टर के पास गये, तो डॉक्टर ने कहा कि चौथे तल्ला पर चले जाओ. वहां जांच होगी. वहां पहुंचने पर कहा गया कि जांच अब अोपीडी के सामने सेंट्रलाइज्ड कलेक्शन सेंटर में हो रहा है. इसके बाद उन्होंने मेडॉल में जांच करायी.
इंडाेर मरीजों को राहत नहीं
सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन सेंटर में भरती मरीजों की जांच नहीं हो रही है. यहां पहले चरण में ओपीडी मरीजों की जांच होनी है. ऐसे में भरती मरीजों के परिजन जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर घूम रहे हैं. भरती मरीजों के खून की जांच रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी में ही हो रही है. यहां कुछ ही जांच होती है. कई जांच के लिए परिजनों को दूसरे व चौथे तल्ले पर स्थित जांच घर में जाना पड़ता है.
एक साथ दो जगह नहीं होगा कलेक्शन
सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन सेंटर के साथ-साथ सेंट्रल पैथोलॉजी में मरीजों के सैंपल लिये जाने को देख कर रिम्स निदेशक ने नाराजगी जतायी. सेंट्रल पैथोलॉजी में सैंपल लेने वाले कर्मचारियों को निदेशक ने कहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक यहां कलेक्शन नहीं लेना है. शाम पांच बजे के बाद ही कलेक्शन लेना है. सुबह नौ से पांच बजे तक सेंट्रलाइज्ड ब्लड कलेक्शन सेंटर में ओपीडी मरीजों का सेंपल लेना है. आप लोग सिस्टम में रह कर काम करें.