दुर्घटना में सेना के जवान की मौत, दो की स्थिति गंभीर
रांची/मेसरा : रांची हजारीबाग रोड में दीपाटोली कैंट के गेट के पास रविवार रात सवा दस बजे हुई सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गयी, जबकि दो जवान घायल हो गये. विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्कॉरपियो ने सेना के जवान शत्रुघ्न कुमार राय, नंद किशोर मेहता व […]
रांची/मेसरा : रांची हजारीबाग रोड में दीपाटोली कैंट के गेट के पास रविवार रात सवा दस बजे हुई सड़क दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गयी, जबकि दो जवान घायल हो गये.
विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही स्कॉरपियो ने सेना के जवान शत्रुघ्न कुमार राय, नंद किशोर मेहता व मिथिलेश कुमार को अपनी चपेट में ले लिया़ तीनों एक बाइक पर सवार थे़ गिरने से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उसी दौरान पीछे से जय माता दी बस आ रही थी.
उस बस ने भी तीनों को कुचल दिया. तीनों को रिम्स ले जाया गया़ वहां शत्रुघ्न कुमार राय की मौत गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल नंदकिशोर मेहता व मिथिलेश कुमार को मेडिका में भरती कराया गया है़ वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ तीनों मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विंस (एमइएस) के कर्मी हैं. घटना के संबंध में एमइएस के कर्मचारी आश कुमार दुबे ने बताया कि 17 जुलाई को एमइएस में मिलन समारोह है़ एमइएस के मुख्यालय में सजावट करने के बाद मोटरसाइकिल (यूपी 50 पी 3291) से तीनों खेलगांव मोड़ के समीप स्थित एमइएस के क्वार्टर आ रहे थे़ उसी बीच यह घटना हुई. शत्रुघ्न कुमार राय यूपी के आजम गढ़ के निवासी थे़ घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य भी रिम्स पहुंचे़