पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष को चाहिए सुरक्षा के लिए स्कॉट
रांची : पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को सुरक्षा के लिए स्कॉट चाहिए. इसके लिए नरेंद्र कुमार ने रांची एसएसपी को पत्र लिखा है. एक अधिकारी के अनुसार पत्र पहले ही लिखा गया था. पत्र में नरेंद्र कुमार ने लिखा है कि घटना, दुर्घटना या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मी को देखने के […]
रांची : पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को सुरक्षा के लिए स्कॉट चाहिए. इसके लिए नरेंद्र कुमार ने रांची एसएसपी को पत्र लिखा है. एक अधिकारी के अनुसार पत्र पहले ही लिखा गया था. पत्र में नरेंद्र कुमार ने लिखा है कि घटना, दुर्घटना या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मी को देखने के लिए मुझे विभिन्न जगहों पर जाना पड़ता है. पुलिसकर्मी के कल्याण से जुड़े और अन्य कार्यों के लिए भी राज्य के विभिन्न जिले और वाहिनी में जाना पड़ता है. आने-जाने के क्रम में रात भी हो जाती है. झारखंड राज्य के सभी जिले उग्रवाद प्रभावित हैं, जिस कारण बिना स्कॉट के चलना सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है. इसलिए मेरे लिए रांची जिला बल के एक हवलदार और चार सशस्त्र सिपाही का स्कॉट पुलिस लाइन में रिजर्व रखा जाये. जब मेरे द्वारा कहीं जाने की सूचना दी जायेगी, तब वे पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय में प्रतिनियुक्ति किये जायेंगे, ताकि मैं उन्हें लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में सुरक्षित जा सकूं.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में मेंस एसोसिएशन के किसी अध्यक्ष द्वारा स्कॉट लेकर चलने की बात सामने नहीं आयी है. झारखंड पुलिस में सिर्फ डीजीपी स्कॉट लेकर चलते हैं. रांची रेंज के डीआइजी से लेकर एसएसपी तक सिर्फ दो बॉडीगार्ड लेकर चलते हैं. जिला पुलिस में पदस्थापित डीएसपी रैंक के पुलिस असफर भी सिर्फ दो बॉडीगार्ड लेकर चलते हैं, क्योंकि उन्हें छापेमारी में जाना पड़ता है. मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष को किसी उग्रवादी से भी धमकी मिलने की बात सामने नहीं आयी है. ऐसे में उन्हें सुरक्षा के लिए स्कॉट क्यों चाहिए, यह सीनियर पुलिस अधिकारियों के समझ से परे है.
राज्य में जो लेकर चलते हैं स्कॉट
राज्य में वर्तमान में सीएम, सभी मंत्री के अलावा डीजीपी स्कॉट लेकर चलते हैं. डीजीपी से नीचे स्कॉट की सुरक्षा किसी सीनियर आइपीएस अधिकारी के पास नहीं है. सीनियर पुलिस अधिकारी सिर्फ साधारण रूप से बॉडीगार्ड लेकर चलते हैं.