शिक्षकों के प्रतिनियोजन की अनुशंसा का विरोध

बुढ़मू: राजकीय कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगांव में जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी की मौजूदगी में ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीइइअो रामनाथ राम ने अपनी मरजी से राजकीय कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगांव व राजकीय बालक मध्य विद्यालय ठाकुरगांव के एकमात्र विज्ञान शिक्षक के प्रतिनियोजन की अनुशंसा कर दी. जबकि शिक्षकों के प्रतिनियोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 8:15 AM
बुढ़मू: राजकीय कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगांव में जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी की मौजूदगी में ग्रामीणों की बैठक हुई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीइइअो रामनाथ राम ने अपनी मरजी से राजकीय कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगांव व राजकीय बालक मध्य विद्यालय ठाकुरगांव के एकमात्र विज्ञान शिक्षक के प्रतिनियोजन की अनुशंसा कर दी.

जबकि शिक्षकों के प्रतिनियोजन से पहले मुखिया, प्रमुख, एसएमसी अध्यक्ष से सहमति ली जाती है. बीइइअो ने इन्हें भी शिक्षकों के प्रतिनियोजन के संबंध में जानकारी नहीं दी.

ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बीइइअो का स्थानांतरण व 11 जुलाई को निर्गत आदेश को निरस्त करने की मांग की है. मामले पर बीइइअो ने फोन के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजित करने की अनुशंसा के लिए उन्हें मुखिया, शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष व प्रमुख से विचार-विमर्श की कोई आवश्यकता नहीं है. वह प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए कोई भी निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं.

Next Article

Exit mobile version