साल भर में ही टूटने लगा बरियातू रोड
रांची: बरियातू रोड साल भर में ही टूटने लगा है. इसे बने ठीक से साल भी पूरे नहीं हुए हैं. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के झारखंड आने के दौरान भी इस सड़क को चमकाया गया था, लेकिन अभी स्थिति खराब होने लगी है. कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. बारिश में गड्ढे भी बड़े होते […]
रांची: बरियातू रोड साल भर में ही टूटने लगा है. इसे बने ठीक से साल भी पूरे नहीं हुए हैं. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के झारखंड आने के दौरान भी इस सड़क को चमकाया गया था, लेकिन अभी स्थिति खराब होने लगी है. कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. बारिश में गड्ढे भी बड़े होते जा रहे हैं, लेकिन इसे देखनेवाला कोई नहीं है. ऐसे में तेज गति से चल रही गाड़ियों के अचानक गड्ढे में घुसने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
इधर, पथ विभाग सड़क खराब होने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को जिम्मेवार ठहरा रहा है. यानी जिस विभाग की वजह से यह सड़क खराब हुई है, उसके मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी हर दिन इस सड़क से होकर आना-जाना कर रहे हैं. उन्हें भी गड्ढों से गुजरना पड़ रहा है.
सड़क पूरी तरह से ठीक है, लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़क खराब हो रही है. उनके पाइप में लिकेज से सड़क टूट रही है, जबकि उन्हें पहले ही अपने जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया था.
रास बिहारी सिंह, अभियंता प्रमुख, पथ निर्माण विभाग