पिछले दिनों कई ऐसे मौके आये, जिस दौरान ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों का मन जीता. ऐसे कार्य के प्रति पुलिस को प्रोत्साहित करने के लिए डीजीपी और एसएसपी ने उन्हें पुरस्कृत भी किया है.
Advertisement
मानवता का परिचय दे रहे हैं ट्रैफिक पुलिसकर्मी
रांची. राजधानी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का एक नया रंग और ढंग सामने आया है. विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपराध तो राेक ही रहे हैं, घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान भी बचा रहे हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार भी कर रहे हैं. पुलिस के इस मानवतापूर्ण रुख को देख […]
रांची. राजधानी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का एक नया रंग और ढंग सामने आया है. विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपराध तो राेक ही रहे हैं, घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान भी बचा रहे हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार भी कर रहे हैं. पुलिस के इस मानवतापूर्ण रुख को देख कर लोगों के मन में उनकी छवि सुधर रही है.
23 जून : अरगोड़ा चौक के आगे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी थी़ कार मेकन कॉलोनी में रहनेवाले एक इंजीनियर की पत्नी चला रही थीं. दुर्घटना में वह घायल हो गयीं. वहां तैनात ट्रैफिक एएसआइ उपेंद्र कुमार सिंह ने पहले उनका प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद आर्किड अस्पताल में उनका इलाज कराया़ एएसआइ को इस कार्य के लिए डीजीपी ने पांच हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया था़
24 जून : काली मंदिर चौक के आगे डेली मार्केट ईद बाजार के पास से महिला का पर्स छीन कर एक युवक भाग रहा था. ट्रैफिक के एएसआइ अर्जुन पासवान व सिपाही रत्नेश कुमार ने उसे पकड़ा था़ उन्हें ट्रैफिक एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से पांच सौ रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी़
एक जुलाई : जेल चौक के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर भाग रहे दो मेें से एक युवक को प्लाजा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा था़ उन्हें भी पुरस्कृत किया गया था़
दो जुलाई : एलपीएन शाहदेव चौक पर कार के धक्के से एक व्यक्ति घायल हो गये थे. चौक पर तैनात एएसआइ जसीडर लकड़ा, सिपाही यतेंद्र कुमार तथा अभिनंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स पहुंचाया़ समय पर इलाज के लिए पहुंचाने पर रिम्स के चिकित्सकों ने उन सिपाहियों की सराहना की.
तीन जुलाई : सर्जना चौक के पास मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा के बैग से रुपये निकाल कर भाग रहे दो अपराधियों को छात्रा व ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा था. छात्रा के 23 सौ रुपये में से 1800 रुपये मिल गये थे़ अपराधी को पकड़नेवाले ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ शिव शंकर सिंह, सिपाही प्रवीण कुमार(आरक्षी- 130) व कुलदीप सिंह (आरक्षी-2114) को पुरस्कृत किया गया था़
13 जुलाई : हरमू रोड में दो सड़क हादसे में घायल दो लाेगाें को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिससे दोनों की जान बच गयी़ चिकित्सकों ने भी उन पुलिसकर्मियों की सराहना की़
13 जुलाई : न्यूक्लियस मॉल के पास कोड़हा गैंग के एक अपराधी को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पकड़ा़ उनमें ट्रैफिक सिपाही नरेंद्र तिक्री, गुलाम सरवर, मुमताज शेख, चंदन कुमार, गुड्डू कुमार, प्रकाश गोप, महिला सिपाही रोशांति लकड़ा व शशिकला कुमारी शामिल थीं.
14 जुलाई : रातू रोड न्यू मार्केट के पास एक व्यक्ति के 15000 रुपये पॉकेटमारी करनेवाले अपराधी को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पकड़ा था़ उनमें एएसआइ देवेंद्र कुमार सिंह, सिपाही सपन कुमार यादव, प्रमाेद कुमार, रणधीर कुमार भारती, राजकुमार यादव, प्रशिक्षु सिपाही देवेश कुमार, धर्मनाथ भारती, फूलमनी कुमारी व सरोज कुमार शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement