पुलिस लाइन में हर माह की जायेगी सभा

रांची: संदेहास्पद स्थिति में जवानों की हो रही मौत की घटना के बाद डीजीपी ने आदेश दिया है जिले के एसपी हर माह एक दिन पुलिस लाइन में पुलिस सभा करें. पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निपटारा करें. डीजीपी डीके पांडेय ने यह आदेश झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के उस ज्ञापन पर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 8:32 AM
रांची: संदेहास्पद स्थिति में जवानों की हो रही मौत की घटना के बाद डीजीपी ने आदेश दिया है जिले के एसपी हर माह एक दिन पुलिस लाइन में पुलिस सभा करें. पुलिस सभा में पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निपटारा करें. डीजीपी डीके पांडेय ने यह आदेश झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के उस ज्ञापन पर दिया है, जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निदान के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है. मांगों को लेकर एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिला था. प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि हाल में जवानों की हुई मौत, चिंता का विषय है.
ज्ञापन में कहा गया है कि विभिन्न जिला व वाहिनी में पदस्थापित सिपाही-हवलदार का वेतन, निलंबन, विभागीय कार्यवाही आदि लंबित रहते हैं. जिला या वाहिनी में न तो पुलिस सभा होती है न ही लाइन डे. ऐसी स्थिति में समस्याओं के निदान में पुलिसकर्मियों को लंबा वक्त लग जाता है. इसी ज्ञापन पर डीजीपी ने आइजी मुख्यालय को आदेश दिया है कि प्रत्येक माह पुलिस सभा का आयोजन किया जाये.
फरवरी से मिलेगा पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीजीपी के समक्ष 13 माह के वेतन की भी मांग की. ज्ञापन सौंप कर कहा कि सरकार ने साल में एक बार एक माह का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की थी, ताकि पुलिसकर्मियों का मनोबल बनाये रखा जा सके. इस पर डीजीपी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया कि इससे संबंधित सभी तरह की प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है. फरवरी 2018 से पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन मिलने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version