धर्मकोड, धर्मांतरण बिल लागू करने की मांग प्रमुखता से उठायेंगे: बबलू
रांची: केंद्रीय सरना समिति ने धर्मकोड, धर्मांतरण बिल लागू करने व धर्मांतरित आदिवासियों को दोहरा लाभ न देने की मांग को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया है़ मंगलवार को सरना टोली, हातमा के सामुदायिक भवन में हुई बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासियों के इन सवालों पर 25 जुलाई को […]
रांची: केंद्रीय सरना समिति ने धर्मकोड, धर्मांतरण बिल लागू करने व धर्मांतरित आदिवासियों को दोहरा लाभ न देने की मांग को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया है़ मंगलवार को सरना टोली, हातमा के सामुदायिक भवन में हुई बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासियों के इन सवालों पर 25 जुलाई को सरना सम्मेलन में विस्तृत चर्चा होगी़.
इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि शामिल होंगे़ यह सम्मेलन करम टोली स्थित सेलिब्रेशन मैरज हॉल में होगा़ इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है़ं बैठक की अध्यक्षता जगलाल पाहन ने की़ मौके पर अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, ठबलू मुंडा, विश्वास उरांव, मेघा उरांव, संजय तिर्की, लोरेया उरांव, नरेश पाहन, कृष्णकांत टोप्पो, अमर मुंडा व अन्य शामिल थे़