23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे मरीज डॉक्टर साहब सेमिनार में व्यस्त थे

रांची. रिम्स के रेडियोलॉजी विंग में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीजों को घंटों भूखे-प्यासे रहना पड़ा. मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन डाॅक्टर सेमिनार में व्यस्त थे. सेमिनार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जो दो बजे तक चला. इस बीच जांच बंद रही. काफी इंतजार के बाद मरीजों के परिजन […]

रांची. रिम्स के रेडियोलॉजी विंग में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीजों को घंटों भूखे-प्यासे रहना पड़ा. मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन डाॅक्टर सेमिनार में व्यस्त थे. सेमिनार दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जो दो बजे तक चला.

इस बीच जांच बंद रही. काफी इंतजार के बाद मरीजों के परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना था कि जांच के लिए सुबह से खाली पेट बुला लिया गया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि डाॅक्टर साहब सेमिनार में है. आयेंगेे तो जांच होगी. बुजुर्ग मरीज त्रिभुवन सिंह को चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा था, इसलिए परिजन ट्रॉली पर लाद कर किसी तरह जांच के लिए लाये थे. बुजुर्ग त्रिभुवन सिंह खाली पेट दोपहर दो बजे तक थे, लेकिन उनकी जांच नहीं हुई.
रिम्स के सेंट्रलाइज्ड सैंपल कलेक्शन सेंटर में बढ़ी भीड़
रांची. रिम्स में सेंट्रलाइज्ड ब्लड सैंपलिंग शुरू होने के बाद मेडॉल में लगनेवाली भीड़ कम होने लगी है. मरीज सेंट्रलाइज्ड सैंपल कलेक्शन सेंटर में आकर जांच के लिए खून दे रहे हैं. यहां मरीजों को सहूलियत भी हो रही है. खून का सैंपल देने के बाद मरीजों को जांच रिपोर्ट भी यहीं से मिल जा रही है. पहले मरीजाें को जांच रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता था.
डेंटल में ट्यूटर का साक्षात्कार 28 अगस्त से : रिम्स डेंटल कॉलेज में ट्यूटर पद के लिए साक्षात्कार 28 अगस्त से शुरू होगा, जो तीन दिन चलेगा. साक्षात्कार के बाद रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही रिजल्ट भी प्रकाशित करेगा. ट्यूटरों की नियुक्त इसलिए भी शीघ्र की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें