रांची : डॉक्टर का आरोप, बीजेपी नेता ने क्लिनीक में आकर की बदतमीजी
रांची : राजधानी रांची के कडरू स्थित डा रोहित लाल ने भाजपा नेता मनोजगुप्ता पर रंगदारी, तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप लगाया. रोहित लाल ने इस संदर्भ में पुलिस केस भी दर्ज भी करवाया है. हड्डी रोग विशेषज्ञ रोहित लाल ने बताया कि कल शाम साढ़े सात बजे मैं अपने कक्ष डॉ. लाल अस्पताल में […]
रांची : राजधानी रांची के कडरू स्थित डा रोहित लाल ने भाजपा नेता मनोजगुप्ता पर रंगदारी, तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप लगाया. रोहित लाल ने इस संदर्भ में पुलिस केस भी दर्ज भी करवाया है. हड्डी रोग विशेषज्ञ रोहित लाल ने बताया कि कल शाम साढ़े सात बजे मैं अपने कक्ष डॉ. लाल अस्पताल में बैठे थे. अचानक मनोज गुप्ता घुस गये और गालियां देना शुरू कर दिये और कहा कि यहां का फीस बहुत ज्यादा है, तुम मेरा पावर नहीं जानते. मैं क्लिनिक बंद करवा दूंगा और जान से मारने की धमकी भी दी.
डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि मैंने विन्रमता पूर्वक अनुरोध किया कि मरीज देखने का वक्त हो रहा है . आप वेटिंग हॉल में जाकर बैठे. मैं आपके माताजी को बुलाकर देख लूंगा. उन्होंने आपा खो दिया और मेरे यंत्रों को टेबल से उठाकर नीचे पटक दिया. डॉक्टर ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है और उस शख्स का नाम मनोज गुप्ता बताया है.