हटिया: रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर (रोड नंबर-15) में किराये के मकान में रह रहे 21 साइबर अपराधियों को जगरनाथपुर पुलिस व कर्नाटक पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया. मुख्य सरगना कारू सिंह छापेमारी से आधे घंटे पहले भागने में सफल रहा. वह बिहार शरीफ का रहनेवाला है. सभी इंजीनियरिंग का छात्र बता भजुलाल के मकान में बतौर किरायेदार रह रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में 20 कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व तेलंगना के हैं. एक बिहार के गोपालगंज जिले का रहनेवाला है. पुलिस ने लैपटॉप, फरजी नियुक्ति पत्र, कई एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद की. छापामारी का नेतृत्व हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय कर रहे थे.
सुनियोजित तरीके से लोगों को फांसते थे : अपराधियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह के सदस्य नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को फांसते थे. वहीं, लॉटरी में सफारी गाड़ी निकलने की बात कह कर सीधे-सादे लोगों से टैक्स के रूप में अपने खाते में पैसे डलवाते थे. बैंक पदाधिकारी बन एटीएम कार्ड खराब होने की बात कह कर लोगों से पिन नंबर पूछ लेते थे और हैक कर उसके एकाउंट से पैसे निकाल लेते थे. गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों के इलाज के नाम पर भी विज्ञापन या सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों को ठगते थे. एकाउंट नंबर देकर लोगों से आर्थिक सहयोग की मदद मांगी जाती थी.
कर्नाटक में दो लोगों को ठगा : कर्नाटक पुलिस के सब इंस्पेक्टर रघु कुमार ने रांची पुलिस को बताया कि चिकमंगलुरु टाउन थाना में महेश भट्ट ने ठगी का मामला दर्ज कराया था. साइबर अपराधियों ने महेश को फोन कर कहा था कि आपको लॉटरी में टाटा सफारी गाड़ी निकली है. आप उसका टैक्स एक लाख चालीस हजार रुपये एकाउंट में डाल दें और गाड़ी ले जायें. लोभवश महेश ने उक्त राशि अपराधियों द्वारा दिये गये खाते में डाल दी. इसके बाद जब उन्होंने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. तब उन्होंने मामला दर्ज कराया. वहीं इन अपराधियों ने कर्नाटक पुलिस के एक अधिकारी की पत्नी से नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी की.
मोबाइल लोकेशन पर कर्नाटक पुलिस पहुंची रांची : कर्नाटक के सब इंस्पेक्टर रघु कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन अपराधियों का रांची में रहने का पता चला. इसके बाद वे रांची पहुंचे और जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर (रोड नंबर-15) स्थित भजुलाल के मकान में रह रहे अपराधियों को जगरनाथपुर थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. सभी अपराधियों से जगरनाथपुर थाना में पूछताछ की जा रही है.
ये सामान मिले
लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, फरजी नियुक्ति पत्र, एटीएम कार्ड व 65 मोबाइल फोन, 30 हजार नकद मिले
कहां के हैं अपराधी
कर्नाटक : अमरीश, संजीत कुमार, नागालिंग,मो हुसैन, मंजूनाथ, अब्दुल्लाह हािसम
तेलंगना : शंकर कुमार, सुरेश, रवि कुमार,एम चिन्ना, वेंकट, गौतम, थार्या, संजीत कुमार, टेकचंद दूबे उर्फ पंडित,
तमिलनाडु: प्रार्थीवन, प्रवीण कुमार, आर विगनेशा,राज सोलवम
आंध्र प्रदेश : ए राज मोहन
िबहार : िवजय कुमार िसंह (गोपालगंज)
कैसे ठगते थे
बैंक अधिकार बन एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछते थे, फिर हैक कर पैसे निकाल लेते थे
लॉटरी में सफारी गाड़ी निकलने की बात कह पैसे वसूलते थे
नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर फरजी नियुक्ति पत्र देकर ठगते थे
गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के नाम पर करते थे ठगी