नहीं हुई केंद्रीय नेताओं से सीएनटी-एसपीटी पर बात
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गये भाजपा के चार आदिवासी विधायकों ने कहा कि दिल्ली में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के मुद्दे को लेकर शीर्ष नेताओं से कोई बात नहीं हुई है. एसटी मोरचा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के आदिवासी नेता पहुंचे थे. बैठक […]
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गये भाजपा के चार आदिवासी विधायकों ने कहा कि दिल्ली में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के मुद्दे को लेकर शीर्ष नेताओं से कोई बात नहीं हुई है. एसटी मोरचा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के आदिवासी नेता पहुंचे थे. बैठक के बाद हम लोगों ने केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विचार नेताम समेत अन्य नेताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात की.
विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद उन्होंने जुएल उरांव समेत अन्य नेताओं के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सीएनटी-एसपीटी एक्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक लक्ष्मण टुडू ने भी कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद जुएल उरांव समेत अन्य के साथ शिष्टाचार मुलाकात की गयी. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर कोई बात करना होगी, तो संगठन के साथ बातचीत की जायेगी. तीन अगस्त को टीएसी की बैठक होने वाली है. इसमें जो भी बात होगी, उसे रखा जायेगा. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.