हेमंत नहीं चाहते कि आदिवासियों का विकास हो : राम कुमार पाहन

रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि संताल परगना को झामुमो मुक्त किये बगैर इसका विकास संभव नहीं है. हेमंत सोरेन से ज्यादा किसी ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन नहीं किया. हेमंत नहीं चाहते कि आदिवासियों का विकास हो. अगर आदिवासी जाग जायेंगे, तो झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 7:31 AM
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि संताल परगना को झामुमो मुक्त किये बगैर इसका विकास संभव नहीं है. हेमंत सोरेन से ज्यादा किसी ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन नहीं किया. हेमंत नहीं चाहते कि आदिवासियों का विकास हो. अगर आदिवासी जाग जायेंगे, तो झामुमो की राजनीति समाप्त हो जायेगी. भाजपा विकास की राजनीति करती है. श्री पाहन बुधवार को लिट्टीपाड़ा में पाकुड़ जिला के आदिवासी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जनता झामुमो नेताओं की हकीकत जान चुकी है. इसलिए जीतने के बावजूद झामुमो का वोट लिट्टीपाड़ा में घट गया. वहीं 2009 के मुकाबले भाजपा का वोट तीन गुना बढ़ा. रमेश हांसदा ने कहा कि संताल परगना में भाजपा जनजाति मोरचा तेजी से मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा की जनता भाजपा के नेतृत्व में विकास का स्वाद चख चुकी है.

बैठक में 21 जुलाई तक प्रत्येक पंचायत में पंचायत प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक को जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिलाध्यक्ष जामु मरांडी, साहेब हांसदा, दानिएल किस्कू, मनोज सोरेन, दिनेश मुर्मू, दुर्गा मरांडी, कौलेश्वर मुर्मू, कृष्णा मुर्मू आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version