अकबर भी उनका पुराना सहयोगी रहा है. तीनों ने लूटपाट के लिए अकबर को साथ चलने को कहा, लेकिन अकबर ने कहा कि आज उसकी मंगनी है. वह साथ नहीं जा सकता है. इसी को लेकर विवाद होने लगा. इसी विवाद में अकबर पर फायरिंग की गयी, जिसमें एक गोली उसके हाथ में लगी. उल्लेखनीय है कि अकबर ने पुलिस को बताया था कि उस पर फायरिंग सुबह 4.20 बजे की गयी थी. घटना के दौरान वह सामान लाने गया था. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए रिम्स ले गये. अकबर का आरोप था कि साजिद, खालिद व इरशाद ने उसे गाड़ी में रखे सामान पहुंचाने को कहा था. उसने बताया कि शाम में उसकी मंगनी होनेवाली, जिसकी वजह वह सामान नहीं पहुंचा सकता. आक्रोशित होकर उन्होंने उस पर गोली चला दी.
युवक पर फायरिंग करने के आरोप में इरशाद गिरफ्तार
रांची: सदर थाना क्षेत्र के गौसनगर के समीप कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला निवासी अकबर नामक युवक पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है. वह मौलाना आजाद कॉलोनी का रहनेवाला है. वह पड़ोस में रहनेवाले अपने चाचा के घर में छिपा था. घटना में शामिल साजिद, खालिद की […]
रांची: सदर थाना क्षेत्र के गौसनगर के समीप कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला निवासी अकबर नामक युवक पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
वह मौलाना आजाद कॉलोनी का रहनेवाला है. वह पड़ोस में रहनेवाले अपने चाचा के घर में छिपा था. घटना में शामिल साजिद, खालिद की तलाश में पुलिस की छापेमारी कर रही है. इरशाद ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में जेल जा चुका है. वह करीब एक माह पूर्व जेल से छूटा है. मंगलवार की सुबह वह खालिद व साजिद के साथ घूम रहा था. उनकी योजना लूटपाट करने की थी. इसी दौरान तीनों की मुलाकात अकबर से हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है