रात में उठाया जायेगा होटलों और रेस्टूरेंटों का कचरा

रांची: शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने नयी व्यवस्था की है. इसके तहत शहर के होटलों और रेस्टूरेंटाें से रात में कचरे का उठाव किया जायेगा. सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे कचरे को बिन बैग (काले पॉलिथीन) में भर कर रखें. निगम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 7:45 AM
रांची: शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने नयी व्यवस्था की है. इसके तहत शहर के होटलों और रेस्टूरेंटाें से रात में कचरे का उठाव किया जायेगा. सभी होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे कचरे को बिन बैग (काले पॉलिथीन) में भर कर रखें. निगम का वाहन निर्धारित समय पर आकर कचरा उठा लेगा. अगर कोई दुकानदार निगम के आदेश के खिलाफ कचरा इधर-उधर फेंकता है, तो उससे 5000 रुपये जुर्माना वसूल किया जायेगा.
नयी व्यवस्था बहाल करने को लेकर नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने 22 जुलाई को होटल और रेस्टूरेंट संचालकों की बैठक बुलायी है. इसके अलावा निगम ने नाइट सुपरवाइजर राजेश गुप्ता का मोबाइल फोन नंबर भी जारी किया है. अगर रात में निगम का कचरा वाहन नहीं आता है, तो होटल आैर रेस्टूरेंट संचालक नाइट सुपरवाइजर मोबाइल नंबर 9304187614 पर संपर्क कर सकते हैं.
फुटपाथ दुकानदारों पर भी होगी सख्ती : रांची नगर निगम शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे में दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों पर भी कार्रवाई करेगा. इसके तहत गंदगी फैलाने वाले ऐसे दुकानदारों से 100 से लेकर 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जायेगा. निगम के हेल्थ ऑफिसर कि मानें, तो फुटपाथ पर फल बेचनेवालों से निगम 30 रुपये प्रतिमाह लेगा. ऐसे सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखना होगा. दुकान से निकलने वाले फलों के छिलके और पत्ताें आदि को इसी डस्टबिन में डालना होगा.

Next Article

Exit mobile version