रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज चारा घोटाले मामले में रांची की सीबीआई अदालत में पेश हुए. लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम को रांची पहुंच गये थे.चारा घोटाले मामले में बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायायुक्त शंभु लाल साव के समक्ष मामले की सुनवाई हुई. पूर्व आइएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि कि जो भी संचिका उनके पास आती थी वह जांच होकर ही आती थी. हम सिर्फ साइन करते थे. मुझे इसकी जानकारी नहीं रहती थी कि संचिका अधिक निकासी की है या कम की.
चारा घोटाला : रांची की CBI कोर्ट में लालू यादव की पेशी, दो मामलों में हुई गवाही
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज चारा घोटाले मामले में रांची की सीबीआई अदालत में पेश हुए. लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम को रांची पहुंच गये थे.चारा घोटाले मामले में बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायायुक्त शंभु लाल साव के समक्ष मामले की सुनवाई हुई. पूर्व आइएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती […]
दो मामलों में हुई गवाही
उधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से दो मामले में गवाही हुई. पटना सचिवालय थाना के तत्कालीन डीएसपी मधुसूदन शर्मा ने उनकी ओर से गवाही दी.पटना सचिवालय थाना के तत्कालीन डीएसपी मधुसूदन शर्मा ने उनकी ओर से गवाही दर्ज की. गवाही के दौरान शर्मा से पूछा गया कि आप कहां थे, जब चारा घोटाले में लालू की गिरफ्तारी हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement