मृत किसान के परिजन को दो लाख
रांची: सीएम रघुवर दास ने रांची के चान्हो में किसान संजय मुंडा द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना पर गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतक के परिजन को दो लाख रुपये अपने विवेकाधीन फंड से सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कृषक […]
रांची: सीएम रघुवर दास ने रांची के चान्हो में किसान संजय मुंडा द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना पर गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतक के परिजन को दो लाख रुपये अपने विवेकाधीन फंड से सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कृषक मित्र, पंचायत स्वयंसेवकों से गांवों के हालात और किसानों की दशा का फीडबैक लें.
किसी किसान या ग्रामीण की आर्थिक तंगी के बारे में सूचना मिले तो सीओ के माध्यम से उस व्यक्ति के घर खाद्य सामग्री पहुंचाये. मुख्यमंत्री ने बीडीओ, सीओ तथा प्रखंड स्तरीय कर्मियों को परस्पर समन्वय से पूरे प्रखंड की स्थिति पर नजर रखने और किसानों की स्थिति का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया.