11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप प्रसाद सहित 18 पर कार्रवाई की अनुशंसा

रांची : कार्मिक सचिव ने सहाय व कनीय अभियंता नियुक्ति घोटाले में आरोपित राज्य लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सहित 18 के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा संबंधित विभागों के अधिकारियों से की है. अध्यक्ष के अलावा जेपीएससी के तत्कालीन दो सदस्य और 15 इंजीनियर पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी […]

रांची : कार्मिक सचिव ने सहाय व कनीय अभियंता नियुक्ति घोटाले में आरोपित राज्य लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सहित 18 के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा संबंधित विभागों के अधिकारियों से की है. अध्यक्ष के अलावा जेपीएससी के तत्कालीन दो सदस्य और 15 इंजीनियर पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. सीबीआइ ने तत्कालीन सदस्य शांति देवी और परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी सिंह को इस मामले में आरोपित नहीं किया है.

सीबीआइ ने जेपीएससी द्वारा इंजीनियर नियुक्त घोटाले में आरोप पत्र दायर करने के बाद आरोपित अधिकारियों की सूची सरकार को भेजी है. साथ ही इन आरोपित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. सीबीआइ द्वारा भेजे गये अनुरोध पत्र के आलोक में कार्मिक सचिव निधि खरे ने सभी विभागीय सचिवों को अपने-अपने विभाग से संबंधित इंजीनियर नियुक्त घोटाले में आरोपित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

सीबीआइ द्वारा इस मामले में पहले आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. मामले की जांच के दौरान सीबीआइ ने यह पाया था कि इन 15 इंजीनियरों को सुनियोजित साजिश के तहत अधिक नंबर देकर सफल घोषित करते हुए नियुक्त करने की अनुशंसा सरकार से की गयी थी. जेपीएससी द्वारा की गयी अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार ने उन्हें नियुक्त किया था.

जेपीएससी : नियुक्ति घोटाले में आरोपित अधिकारी
नाम पद व विभाग
दिलीप कुमार प्रसाद तत्कालीन अध्यक्ष, जेपीएससी
गोपाल प्रसाद सिंह तत्कालीन सदस्य, जेपीएससी
राधा गोविंद नागेश तत्कालीन सदस्य, जेपीएससी
रवींद्र कुमार खलखो सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल रामगढ़
मणि राम मुंडा सहायक अभियंता,लघु सिंचाई
प्रमंडल रामगढ़ राजीव रंजन सहायक अभियंता, ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल धनबाद
विक्रम दास कनीय अभियंता, जरमुंडी प्रखंड
बसंत कुमार मंडल कनीय अभियंता, भवन प्रमंडल जामताड़ा
अमित कुमार सिंह कनीय अभियंता, पेयजल प्रमंडल जामताड़ा
चंदन कुमार कनीय अभियंता, पेयजल प्रमंडल साहेबगंज
धनंजय कुमार कनीय अभियंता, स्वर्ण रेखा परियोजना, आदित्यपुर
घनकेश्वर नायक कनीय अभियंता, विशेष प्रमंडल खूंटी
मनोज कुमार सिंह कनीय अभियंता पथ निर्माण साहेबगंज
संजय कुमार मुंडा कनीय अभियंता पेयजल, रुक्का
राजेंद्र मुंडा कनीय अभियंता जल संसाधन, दुमका
वीरेंद्र करमाली कनीय अभियंता, यांत्रिकी, हजारीबाग
विनोद कुमार तिग्गा कनीय अभियंता, आरइओ, चक्रधरपुर
सुजीत कुमार सिंह कनीय अभियंता भवन प्रमंडल, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें