उन्होंने मृतक किसान के पिता चंदुल मुंडा व उनकी तीनों पुत्रियों से घटना की जानकारी ली. उन्हें ढाढ़स बंधाया. इस दौरान विधायक गंगोत्री कुजूर ने परिजनों से कहा कि हम सभी आप के साथ हैं. किसी भी कारण से एक व्यक्ति की जान चली जाती है तो यह छोटी बात नहीं है. आत्महत्या जैसे कार्य से दूसरों का भी मनोबल गिरता है. हमारी सरकार ऐसे मामलों में संवेदनशील है.
Advertisement
किसानों की आत्महत्या पर राजद ने जतायी चिंता कहा, किसानों की हो काउंसेलिंग
चान्हो: चान्हो के बेतलंगी गांव में आर्थिक तंगी के कारण संजय मुंडा नामक किसान के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलने पर दूसरे दिन गुरुवार को उसके परिजनों से मिलने के लिए सरकारी पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, आत्मा के उपनिदेशक संजय कुमार के […]
चान्हो: चान्हो के बेतलंगी गांव में आर्थिक तंगी के कारण संजय मुंडा नामक किसान के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलने पर दूसरे दिन गुरुवार को उसके परिजनों से मिलने के लिए सरकारी पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, आत्मा के उपनिदेशक संजय कुमार के अलावा मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, जिला अध्यक्ष आबिद अली, पूर्व सासंद मनोज कुमार सहित कई अन्य लोग बेतलंगी गांव पहुंचे थे.
उन्होंने मृतक किसान के पिता चंदुल मुंडा व उनकी तीनों पुत्रियों से घटना की जानकारी ली. उन्हें ढाढ़स बंधाया. इस दौरान विधायक गंगोत्री कुजूर ने परिजनों से कहा कि हम सभी आप के साथ हैं. किसी भी कारण से एक व्यक्ति की जान चली जाती है तो यह छोटी बात नहीं है. आत्महत्या जैसे कार्य से दूसरों का भी मनोबल गिरता है. हमारी सरकार ऐसे मामलों में संवेदनशील है.
चान्हो की घटना की जानकारी मिलने के फौरन बाद ही मुख्यमंत्री ने संजय मुंडा के परिजनों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. जिसे 21 जुलाई को उसके पिता चंदुल मुंडा को दे दिया जायेगा. राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने झारखंड में किसानों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति को चिंताजनक बताया. कहा यहां आकर जो जानकरी मिली है उसके अनुसार संजय मुंडा अपने खेत में बिचड़ा लगाना चाह रहा था, लेकिन बिचड़ा नहीं लगा पाया था. उसे दो साल से सब्जी की खेती में भी लगातार नुकसान हो रहा था.
इसलिए व्यथित होकर उसने आत्महत्या की है. राणा ने इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए सरकार को किसानों की काउंसेलिंग शुरू कराने की सलाह दी. कहा कि कृषि घाटे का सौदा बन गया है. इसे मुनाफा लायक बनाने के लिए सरकार को समूचे झारखंड में को-अॉपरेटिव सेक्टर को सक्रिय करना होगा. किसान के घर तक लैंपस व पैक्स पहुंचेगा तब किसान उनसे अपनी समस्या शेयर करेंगे, तो समस्या का निराकरण भी होगा.
दूसरे दिन भी घर में चूल्हा नहीं जला
मृतक किसान संजय मुंडा का बुधवार की देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार के जवान सदस्य की मौत को लेकर गुरुवार को भी चंदुल मुंडा के घर में चूल्हा नहीं जला. भाई की मौत के सदमे में मांडर कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ रही मृतक संजय मुंडा की बहन रीतु कुमारी दूसरे दिन भी परीक्षा देने नहीं जा पायी. रीतु ने बताया कि कमड़े स्थित संजय गांधी कॉलेज में बुधवार को पॉलिटिकल साइंस व गुरुवार को नागपुरी की परीक्षा देने जाना था.
पिता के नाम से किया फसल बीमा
गुरुवार को चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक संजय मुंडा के पिता चंदुल मुंडा के नाम से पहले से ही प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास स्वीकृत है. बेतलंगी गांव पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने मृतक किसान संजय मुंडा के पिता का कृषि बीमा कर दिया है. कृषि विभाग की और से बीमा का प्रीमियम भी जमा कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement