16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में यूपीए के एक विधायक ने दिया रामनाथ कोविंद को वोट

रांची : राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड में यूपीए फोल्डर के एक विधायक ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया है. इसका खुलासा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के बाद हुआ है. चुनाव में एनडीए खेमा एकजुट रहा. वहीं यूपीए की एकता पर सवाल उठ रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड के सभी 81 विधायकों […]

रांची : राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड में यूपीए फोल्डर के एक विधायक ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया है. इसका खुलासा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के बाद हुआ है. चुनाव में एनडीए खेमा एकजुट रहा. वहीं यूपीए की एकता पर सवाल उठ रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड के सभी 81 विधायकों ने वोट डाला था. इसमें एनडीए प्रत्याशी को 51 व यूपीए प्रत्याशी को 26 वोट मिले. चार विधायकों के वोट को निरस्त (अवैध ) कर दिया गया.

चुनाव के समय झारखंड में एनडीए खेमा के विधायकों की संख्या 50 बतायी जा रही थी. इसमें भाजपा के 43 व आजसू के चार विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक गीता कोड़ा, भानु प्रताप शाही व एनोस एक्का का वोट घोषित था. वहीं यूपीए की ओर से 31 विधायकों का दावा किया जा रहा था. बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने घोषणा की थी कि उन्होंने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट दिया है. यूपीए फोल्डर में झामुमो के 19, कांग्रेस के सात, झाविमो के दो और मासस व माले के दो वोट थे. इस तरह यूपीए के पास 31 वोट आंकड़े का अनुमान था. यूपीए अपने तय वोट को नहीं छू पाया. यूपीए खेमा से एक वोट एनडीए को भी गया.
चार निरस्त वोट पर भी उठ रहे सवाल : यूपीए खेमा के चार वोट निरस्त (अवैध) होने पर सवाल उठ रहे हैं. एनडीए ने चुनाव से पहले राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग का तरीका अपने एक-एक विधायक को बताया था. इसके लिए मॉक वोटिंग तक करायी गयी. विधायकों को यह भी बताया गया कि मतदान गुप्त है, इसे दिखा कर नहीं करना है. इसके साथ बैलेट पेपर में किस तरह चिह्न बनाने हैं, यह भी बताया गया.

वहीं यूपीए के विधायक कई व्यावहारिक पहलुओं से अनजान थे. हालांकि यूपीए में भी इसकी तैयारी की गयी थी. बावजूद इसके यूपीए के चार विधायकों के वोट निरस्त हो गये. यूपीए के चार वोट अवैध होने को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि पिछले राज्यसभा चुनाव में यूपीए के एक भी विधायक का वोट रद्द नहीं हुआ था.
कोविंद के अनुभव का लाभ राष्ट्र को मिलेगा : सुदेश
रांची. आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है़ श्री महतो ने कहा कि कोविंद जी के प्रशासनिक अनुभव तथा संवैधानिक मूल्यों के ज्ञान से राष्ट्र को लाभ मिलेगा़ उनके कार्यकाल में देश नया आयाम तय करेगा़ उनका कार्यकाल सफलता से परिपूर्ण रहे, इसकी कामना करता हू़ं
14वें राष्ट्रपति के रूप में देश को सरल व ईमानदार नेतृत्व मिला : शिबू
रांची. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर रामनाथ कोविंद को बधाई दी है़ श्री सोरेन ने कहा कि आज हमारे देश को 14वें राष्ट्रपति के रूप में सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार नेतृत्व मिला है़ श्री सोरेन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री कोविंद के नेतृत्व में राष्ट्र सफलता पूर्वक शांति और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. वहीं प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने श्री कोविंद को बधाई देत हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने अपनी महानता का परिचय देते हुए समाज के एक साधारण परिवार में जन्मे व विशिष्ट पहचान रखने वाले श्री कोविंद का चयन राष्ट्रपति के रूप में किया है़ झारखंड को भी आगे ले जाने वाला एक नायक मिला है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति काे बधाई दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें