स्नातक में एनएसएस कोर्स शामिल करने की प्रक्रिया शुरू

रांची: एनएसएस को स्नातक स्तर के कोर्स में शामिल किया जायेगा. इसके लिए विवि द्वारा गठित नव पाठ्यक्रम समिति के पास भेजने का निर्णय लिया गया. समिति शीघ्र ही इस दिशा में गहन अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी. पूर्व में विवि एकेडमिक काउंसिल ने इसकी स्वीकृति दी है, लेकिन कोर्स को पढ़ाने, परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 7:41 AM
रांची: एनएसएस को स्नातक स्तर के कोर्स में शामिल किया जायेगा. इसके लिए विवि द्वारा गठित नव पाठ्यक्रम समिति के पास भेजने का निर्णय लिया गया. समिति शीघ्र ही इस दिशा में गहन अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी. पूर्व में विवि एकेडमिक काउंसिल ने इसकी स्वीकृति दी है, लेकिन कोर्स को पढ़ाने, परीक्षा पैटर्न व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की पद्धति आदि पर निर्णय नहीं लिये जा सके हैं.

इसके अलावा अब एनएसएस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले चार वालंटियर व दो कार्यक्रम पदाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा. उक्त निर्णय गुरुवार को विवि मुख्यालय में हुई रांची विवि एनएसएस सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय कर रहे थे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएसएस की तरफ से मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन में डिजिटल इंडिया व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक आधुनिक कंप्यूटराइज्ड लैब की स्थापना की जायेगी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट (27,17,794 रु)को अनुमोदित किया गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट (47,50,000 रु) को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, खेल निदेशक रणेंद्र कुमार, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार, रांची कॉलेज प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, आरडीडीइ एएन ठाकुर, डॉ पीके झा, डॉ कमल बोस, डॉ एमएन जुबैरी, डॉ जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version