निगम ने किया एटूजेड पर 217 करोड़ का क्लेम

-कहा: कंपनी ने शहर की सफाई व्यवस्था बदतर हालत में पहुंचायी- रांचीः सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही कंपनी एटूजेड ने एक सप्ताह पहले एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाते हुए निगम पर 46 करोड़ का दावा किया था. इस पर पलटवार करते हुए नगर निगम ने एटूजेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 2:12 AM

-कहा: कंपनी ने शहर की सफाई व्यवस्था बदतर हालत में पहुंचायी-

रांचीः सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही कंपनी एटूजेड ने एक सप्ताह पहले एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाते हुए निगम पर 46 करोड़ का दावा किया था. इस पर पलटवार करते हुए नगर निगम ने एटूजेड पर ही 217 करोड़ का दावा ठोंका है. निगम सीइओ मनोज कुमार ने इस संबंध में एटूजेड वेस्ट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक को चार पन्नों का जवाबी पत्र भेजा है.

इसमें श्री कुमार ने एटूजेड की भूमिका पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. कंपनी को लिखे पत्र में सीइओ कुमार ने लिखा है कि एटूजेड कंपनी के कारण ही आज शहर की सफाई व्यवस्था बदतर हालत में पहुंच गयी है. शहर को नरक बनाने व निगम के मशीनरी को बरबाद करने में एटूजेड का बहुत बड़ा हाथ है. एटूजेड द्वारा सही से कार्य नहीं किये जाने के कारण ही केंद्र सरकार की यह योजना राजधानी में फेल हो गयी. इन सब चीजों की भरपाई के लिए अब एटूजेड निगम को 217 करोड़ रुपये का भुगतान करे.

Next Article

Exit mobile version