profilePicture

झारखंड लघु उद्योग संगठन ने कहा, मिस्टर रघुवर दास निवेशक भाग रहे हैं, मर गया ‘उड़ता हाथी’

रांची : झारखंड लघु उद्योग संगठन (जेसिया) उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बैठक के अचानक रद्द किये जाने से बेहद नाराज है. झारखंड लघु उद्योग ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया है. जेसिया ने उद्योग विभाग की लापरवाही पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 12:43 PM
an image

रांची : झारखंड लघु उद्योग संगठन (जेसिया) उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बैठक के अचानक रद्द किये जाने से बेहद नाराज है. झारखंड लघु उद्योग ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया है. जेसिया ने उद्योग विभाग की लापरवाही पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

जेसिया ने आज ट्वीट किया, ‘मिस्टर रघुवर दास इसमें कोई अचरज की बात नहीं है कि झारखंड से निवेशक भाग रहे हैं.’ इस ट्वीट के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर करते हुए झारखंड लघु उद्योग संगठन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये.

https://twitter.com/JsiaRanchi/status/888241802603622400

ट्वीट में #Fail #ElephantDied हैशटैग इस्तेमाल किया गया है. इंटरनेशनल ट्रेड फेयर पर चर्चा के लिए उद्योग विभाग के सचिव ने बैठक बुलायी थी. कई तरह की परेशानियों के बावजूद संगठन के लोग वहां पहुंचे. वहां उन्होंने कुछदेर इंतजार किया और तब उन्हें बताया गया कि आज की बैठक रद्द कर दी गयी है. जेसिया का कहना है कि कायदे से बैठक रद्द होने की सूचना उन्हें समय रहते दे देनी चाहिए थी.

https://twitter.com/JsiaRanchi/status/888242221815746561

बैठक रद्द होने से नाराज झारखंड लघु उद्योग संगठन ने कहा, ‘हम समझते हैं कि समय सबके लिए कीमती है जितना उद्योगग विभाग के लिए उतना ही हमारे लिए. अगर उन्होंने बैठक रद्द कर दिया था, तो हमें इसकी जानकारी पहले देनी चाहिए थी. इतनी समय की बर्बादी और परेशानी के लिए किसी माफी मांगना तो दूर, किसी ने हमारा समय जाया करने के लिए अफसोस तक जाहिर नहीं किया.’

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फरवरी, 2017 में ‘मोमेंटम झारखंड’ का आयोजन किया गया था. इसका शुभंकर उड़ते हाथी को बनाया गया था. तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि निवेशक आ रहे हैं. हाथी उड़ रहा है, झारखंड उड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version