तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेंगे : आरपीएन सिंह

रांची: प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी आरपीएन सिंह का राजधानी में जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से कांग्रेस भवन तक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ा के साथ प्रभारी का स्वागत किया गया़ गुलदस्ता देने और माला पहनाने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची थी़ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभारी तक पहुंचने के लिए अापस में ही धक्का-मुक्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 7:10 AM
रांची: प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी आरपीएन सिंह का राजधानी में जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से कांग्रेस भवन तक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ा के साथ प्रभारी का स्वागत किया गया़ गुलदस्ता देने और माला पहनाने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मची थी़ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभारी तक पहुंचने के लिए अापस में ही धक्का-मुक्की कर रहे थे़.

महिला कार्यकर्ता भी पीछे नहीं थी़ं कांग्रेस भवन में स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मची रही़ प्रभारी बनने के बाद श्री सिंह पहली बार झारखंड आये है़ं वह तीन दिनों के दौरे पर आये है़ं इस दौरान वह पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे़ इधर, कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के नेता पूरी गर्मजोशी के साथ मिले है़ं कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह है़ इस तानाशाह सरकार के खिलाफ कांग्रेस ही आवाज बुलंद कर सकती है़ सरकार को उखाड़ फेकेंगे. प्रभारी ने कहा कि झारखंड से पुराना संबंध है़ वर्ष 2004 में भी बतौर सह-प्रभारी काम किया है़ पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कार्यकर्ता उत्साहित है़ं उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं से बातचीत होगी़.


प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि प्रभारी श्री सिंह के नेतृत्व में संगठन धारदार होगा़ संगठन काे लेकर आपस में विचार विमर्श किया जायेगा़ मौके पर पार्टी विधायक दल के नेता अालमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, गीता श्री उरांव, मणिशंकर, केएन त्रिपाठी, अनादि ब्रह्म, प्रदीप तुलस्यान, आलोक कुमार दुबे, दीपिका पांडेय, राजेश ठाकुर, अजय राय, शिशिभूषण राय, डॉ विनोद सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सुनील सिंह, ज्योति सिंह मथारू, रमा खलखो, सुरेंद्र सिंह, सलीम खान, अनुप सिंह, राकेश सिन्हा, राकेश सिन्हा सन्नी, राजन सहित कई नेता मौजूद थे.
एयरपोर्ट पर माला पहनाने के लिए मची होड़
कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. उनके स्वागत में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ा के साथ पहुंचे थे. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, आलोक दुबे सहित अन्य मौजूद थे. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं में गुलदस्ता देने व माला पहचाने की हाेड़ मच गयी. कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए श्री सिंह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद श्री सिंह को गाड़ी में बैठाया. वहीं इस दौरान ढोल-नगाड़ा लगातार बजता है. कार पार्किंग, एयरपोर्ट रोड व हिनू चौक में भी कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर खड़े थे. प्रदेश प्रभारी जगह-जगह पर रुक-रुक कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version