सिपाही और चालक पर ड्यूटी के दौरान सोने का आरोप, पीसीआर के 16 पुलिसकर्मी निलंबित

रांची: रात्रि गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में पीसीआर के 16 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने निलंबित कर दिया है. तीन डीएसपी को शोकॉज किया गया है. इसके अलावा तीन थाना प्रभारी के खिलाफ विभागयी कार्रवाई चलाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है. पीसीआर में तैनात जिन पुलिसकर्मियों को एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 7:12 AM
रांची: रात्रि गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में पीसीआर के 16 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने निलंबित कर दिया है. तीन डीएसपी को शोकॉज किया गया है. इसके अलावा तीन थाना प्रभारी के खिलाफ विभागयी कार्रवाई चलाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है.

पीसीआर में तैनात जिन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित किया है, उनमें पीसीआर पांच के जमादार राजेश कुमार राय, सिपाही चामा मुंडा, विजय कुजूर, चालक सिपाही इंद्रेश कुमार, पीसीआर 10 के जमादार सुबोधन मरांडी, हलवदार किशोरी सिंह, सिपाही रमेश कुमार रजक और इम्तियाज अंसारी का नाम शामिल है. पीसीआर 12 के जमादार त्रिलोकी प्रसाद, बासु टोपनो, कुंवर उरांव, चालक सिपाही उत्तम कुमार सूत्रधार, पीसीआर 23 के जमादार जैना बालमुचू, सिपाही राजीव मोहन झा, सिपाही अनिल टूुडू और चालक सिपाही दीपक मिंज का नाम शामिल है. पीसीआर में तैनात सिपाही और चालक पर ड्यूटी के दौरान सोने का आरोप है.
डीएसपी रैंक के जिन पुलिस अफसरों को शोकॉज किया गया है, उनमें हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय, सिटी डीएसपी शंभु कुमार सिंह और सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव का नाम शामिल है. इसके अलावा अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार और गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश एसएसपी ने दिया है. एसएसपी ने थाना प्रभारी से विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यों के कारण रांची पुलिस की छवि धूमिल हुई है. सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है. निलंबन की अवधि में उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता मिलेगा.