झारखंड में इंटरस्तरीय नियुक्ति के लिए अब होगी सिर्फ एक परीक्षा
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में सिर्फ मुख्य परीक्षा लेने संबंधी सूचना जारी कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा नहीं होगी. इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 (कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टंकण अर्हता धारक पद) के तहत मुख्य परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया, आवेदकों की संख्या […]
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में सिर्फ मुख्य परीक्षा लेने संबंधी सूचना जारी कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा नहीं होगी. इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 (कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टंकण अर्हता धारक पद) के तहत मुख्य परीक्षा ली जायेगी.
परीक्षा नियंत्रक ने बताया, आवेदकों की संख्या अधिक होने पर अभ्यर्थियों को दो समूहों में विभक्त कर अलग-अलग तिथियों पर परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा की संभावित तिथि प्रथम समूह के लिए 14 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2017 तय की गयी है.