औद्योगिक विकास में सीएस की भूमिका अहम

रांची: इज अॉफ डूइंग बिजनेस इन झारखंड पर होटल बीएनआर में इंस्टीट्यूट अॉफ कंपनीज सेक्रेटरीज अॉफ इंडिया(अाइसीएसआइ) व उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए उद्योग निदेशक के रविकुमार ने कहा कि झारखंड के औद्योगिक विकास में कंपनीज सेक्रेटरीज(सीएस)महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. सीएस झारखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 7:30 AM
रांची: इज अॉफ डूइंग बिजनेस इन झारखंड पर होटल बीएनआर में इंस्टीट्यूट अॉफ कंपनीज सेक्रेटरीज अॉफ इंडिया(अाइसीएसआइ) व उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए उद्योग निदेशक के रविकुमार ने कहा कि झारखंड के औद्योगिक विकास में कंपनीज सेक्रेटरीज(सीएस)महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. सीएस झारखंड के औद्योगिक विकास का एक हिस्सा हैं. उद्योग निदेशक ने कहा कि जब इज अॉफ डूइंग बिजनेस के लिए विभागों में रिफॉर्म शुरू हुआ, तो आलोचक इसका मजाक उड़ा रहे थे. कुछ लोग कहते थे कि केवल कागजी कार्रवाई हो रही है, हकीकत में कुछ नहीं है.

पर आज तसवीर सबके सामने है. जब राज्यों की रैंकिंग शुरू हुई, तो झारखंड 29 वें रैंक पर था. पर सरकार ने कई रेगुलेशन में बदलाव किये. कुछ पुराने व जटिल रेगुलेशन को समाप्त किया गया, जिसके कारण झारखंड तीसरे नंबर पर आ गया. उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम कार्यालय में आकर सीएस प्रक्रियाओं को समझ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं. वहां के विशेषज्ञ खुले दिल से सुझावों का स्वागत करते हैं, समय-समय पर बदलाव भी किये जाते हैं.

इसके पूर्व अर्नेस्ट एंड यंग के सलाहकार डॉ अखिलेश ने इज अॉफ डूइंग बिजनेस में झारखंड सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर एक प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि कैसे 30 विभागों ने एक साथ काम किया और बड़ा बदलाव लाया.
कार्यक्रम में आइसीएसआइ की चेयरमैन पूजा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे. अगले दिन होटल बीएनआर में ही चार्टेड एकाउंटेंट के साथ इज अॉफ डूइंग बिजनेस पर सेमिनार का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version