उच्च शिक्षा में नामांकन अनुपात में हुई बढ़ोतरी

रांची : राज्य में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीइआर) में बढ़ोतरी हुई है. झारखंड में वर्ष 2011-12 में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 8.4 फीसदी था. जबकि राष्ट्रीय औसत 20.4 फीसदी था. एआइएसएचइ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 15.5 है. जबकि राष्ट्रीय औसत 24.5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 7:36 AM
रांची : राज्य में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीइआर) में बढ़ोतरी हुई है. झारखंड में वर्ष 2011-12 में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 8.4 फीसदी था. जबकि राष्ट्रीय औसत 20.4 फीसदी था. एआइएसएचइ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 15.5 है. जबकि राष्ट्रीय औसत 24.5 है. इस दौरान राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड में नामांकन अनुपात में अधिक बढ़ोतरी हुई है.
राज्य सकार ने वर्ष 2020 तक इसे बढ़ा कर 32 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने विश्वविद्यालय व कॉलेजों में द्वितीय पाली में पढ़ाई शुरू की है. द्वितीय पाली में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में 13,294 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. कोल्हान विवि में 7304, सिदो-कान्हो विवि में 1132, विनोबा भावे विवि में 2858, रांची विवि में 1300 व नीलांबर-पीतांबर विवि में 700 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने के लिए चरणबद्ध तरीके से 100 डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में 30 डिग्री कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू किया गया है.

राज्य में 11 जिलों में महिला कॉलेज, 12 जिला में मॉडल डिग्री कॉलेज खोला गया है. वैसे विधानसभा क्षेत्र जिसमें डिग्री कॉलेज नहीं है, वहां डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. प्रथम चरण में बिशुनपुर, तोरपा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व मणिका विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version